तू मर क्यों नहीं जाती.... पति का यह ताना सुन पत्नी ने कर लिया लाइव सुसाइड, 4 महीने पहले हुई थी लव मेरिज
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 12:34 PM (IST)

नारी डेस्क: कई बार अपनों की कुछ बातें इंसान का इस कदर तोड़ देती है कि वह गलत कदम उठाने में मजबूर हो जाता है। 22 वर्षीय महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लव मैरिज कराने के 4 महीने बाद ही उसने खुद को खत्म कर दिया, क्याेंकि उसका पति बार- बार यही कहता था कि तुम मर क्यों नहीं जाती। इन सब बातों से तंग आकर महिला ने सुसाइड कर लिया।
यह घटना है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की, युवती ने लाइव सुसाइड कर लिया। उसने अपने फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड किया और बताया कि इस सब के जिम्मेदार उसका पति और ससुराल वाले हैं।युवती ने मरने से पहले वीडियो में कहा- "मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती, मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, ननद और ससुर हैं." ।
मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने 4 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और वह अपने ससुर और ननद के साथ मुरादाबाद में रह रही थी, जबकि उसका पति बेंगलुरु में था। मृतका के पिता ने बताया कि मरने से पहले उनकी बेटी ने वीडियो कॉल कर कहा था- अब्बा, ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लीजिए। जब वह अपने बेटे के ससुराल पहुंते तो उसका आंगन में चारपाई पर पड़ा था