मैम अजीत पवार जी नहीं रहे.... ये सुनते ही कंगना को लगा झटका, वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 02:56 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री और संसद सदस्य कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अचानक मौत पर गहरा सदमा व्यक्त किया, उन्होंने इस खबर को "भयानक" और पचा पाना मुश्किल बताया। दरअसल कंगना रनौत जब संसद भवन की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें उपमुख्यमंत्री के निधन की जानकारी मिली। वह यह सुनते ही हैरान रह गई।
#WATCH | On the death of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar in a crash landing in Baramati, BJP MP Kangana Ranaut says, "This is such horrible news...There are not enough words to express..." pic.twitter.com/buwlNymqU1
— ANI (@ANI) January 28, 2026
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि जब मीडिया ने कंगना को बताया कि अजीत पवार का निधन हो गया है तो वह हैरान रह गई। उन्हें इस त्रासदी का वर्णन करने के लिए सही शब्द नहीं मिल रहे थे। इस नुकसान से साफ तौर पर सदमे में दिख रही कंगना ने कहा- "हे भगवान। यह बहुत भयानक है। यह बहुत भयानक खबर है। व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।"
भावुक स्वर में कंगना ने कहा- हम अक्सर यहां(संसद) जल्दी पहुंचने की आपाधापी में रहते हैं... मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं। मैं अपनी भावनाओं को थोड़ा संभाल लूं, उसके बाद ही कोई आधिकारिक बयान दे पाऊंगी।" ये सिर्फ कंगना ही नहीं पूरे देश के लिए हैरान कर देने वाली खबर है। अजीत पवार, अपने सह-यात्रियों के साथ बुधवार सुबह बारामती हवाई अड्डे के लैंडिंग रनवे के पास जिस चार्टर्ड विमान में यात्रा कर रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से मिले विजुअल्स में विमान आग की लपटों में घिरा हुआ और धुआं उठता हुआ दिख रहा था

