जिसने चलना सिखाया, उसी बुजुर्ग पिता को बेटियों ने सरेआम डंडे से पीटा, रिश्तों की ये तस्वीर झकझोर देगी
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:27 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक पारिवारिक विवाद का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बेटियां अपने पिता से नाराज़ नजर आ रही हैं और सार्वजनिक जगह पर उनके साथ तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। इस दौरान कुछ तनावपूर्ण क्षण भी कैमरे में कैद हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटियों का कहना है कि उनके पिता नशे की आदतों के चलते संपत्ति से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले रहे थे, जिससे परिवार को नुकसान हो सकता था। बेटियों ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का है. यहां दो सगी बेटियों ने बुजुर्ग पिता की डंडों से सड़क पर पिटाई की. pic.twitter.com/lmpXTsodgV
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 14, 2025
वीडियो में मौजूद दृश्य ने सोशल मीडिया पर लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ लोग इसे बुजुर्गों के प्रति गलत व्यवहार मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक चिंताजनक पारिवारिक स्थिति का नतीजा कह रहे हैं।
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का है. यहां दो सगी बेटियों ने बुजुर्ग पिता की डंडों से सड़क पर पिटाई की. pic.twitter.com/lmpXTsodgV
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 14, 2025
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो के आधार पर प्रारंभिक जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सभी पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो के आधार पर शुरू हुई जांच, सोशल मीडिया पर बंटे लोग
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गई हैं। एक पक्ष इसे बुजुर्ग के साथ अमानवीय और निंदनीय व्यवहार मान रहा है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि अगर पिता वाकई नशे की हालत में जमीन बेचने जैसे फैसले ले रहे थे, तो बेटियों की नाराज़गी समझी जा सकती है। हालांकि, ज़्यादातर लोग इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी हालात में शारीरिक हिंसा सही नहीं ठहराई जा सकती। इसी बीच पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बताती है कि संवाद और समझदारी ही किसी भी पारिवारिक समस्या का समाधान हो सकता है। ऐसे मामलों में समाज को भी संयम और सहानुभूति के साथ सही दिशा दिखाने की ज़रूरत है।