विदेश में पढ़ने का सपना अब होगा पूरा, Harvard University दे रही है फ्री एजुकेशन का सुनहरा मौका
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 05:42 PM (IST)

नारी डेस्क: विदेश में पढ़ाई करने का सपना तो लाखों बच्चे देखते हैं लेकिन पूरा हर किसी का नहीं हो पाता। बहुत से बच्चे पैसों की तंगी के चलते अपने मंजिल नहीं पा पाते, लेकिन अब उनका रास्ता आसान होने जा रहा है। हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि जिन परिवारों की सालाना आय 2 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये) से कम है, उनके बच्चों को अब यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी।
यह भी पढ़ें: लंबी उम्र की कुंजी है Healthy फेफड़ें
यूनिवर्सिटी ने किए कई बदलाव
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस नए बदलाव से सालाना 200,000 डॉलर से कम कमाने वाले लगभग 86% अमेरिकी परिवार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ट्यूशन-मुक्त अध्ययन के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन छात्रों के परिवारों की वार्षिक आय 100,000 डॉलर की सीमा से कम है, उन्हें ट्यूशन, जौस्टिंग, भोजन, यात्रा और स्वास्थ्य बीमा लागत सहित सभी बिल किए गए खर्चों को कवर किया जाएगा। इसके अलावा, अपने पहले वर्ष में, उन्हें 2,000 डॉलर का स्टार्ट-अप अनुदान मिलेगा और अपने जूनियर वर्ष के दौरान, उन्हें 2,000 डॉलर का लॉन्च अनुदान मिलेगा।
अब छात्रों के रास्ते में नहीं आएगी रूकावट
कला और विज्ञान संकाय के एडगर्ले फैमिली डीन होपी होकेस्ट्रा ने बताया कि- "हार्वर्ड ने लंबे समय से सबसे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोलने की कोशिश की है, चाहे उनकी वित्तीय परिस्थितियां कुछ भी हों" । उन्होंने बताया कि- "वित्तीय सहायता में इस निवेश का उद्देश्य हर भर्ती हुए छात्र के लिए हार्वर्ड कॉलेज की शिक्षा को संभव बनाना है, ताकि वे अपने शैक्षणिक जुनून को आगे बढ़ा सकें और हमारे भविष्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकें"।
यह भी पढ़ें: 'मेरे पति जैसे से शादी करवाकर बेटियों की जिंदगी नरक ना करो ...'
ये हैं नए नियम
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के नए नियम के मुताबिक 83 लाख या उससे कम कमाने वाले परिवार परिवार से आने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, भोजन और फीस का भुगतान किया जाएगा। छात्रों को उनके पहले वर्ष में 2 हजार डॉलर (1 लाख 70 हजार रुपये के लगभग) का स्टार्ट-अप अनुदान और उनके जूनियर वर्ष में अतिरिक्त खर्चों को कवर करने के लिए 1 लाख 70 हजार रुपये का लॉन्च ग्रांट दिया जाएगा।
83 लाख से 1.7 करोड़ रुपये के बीच आय वाले परिवारों के लिए: ट्यूशन का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। हालांकि इसमें रहने और अन्य खर्चों के लिए किसी भी तरह की अतिरिक्त सहायता व्यक्तिगत परिस्थितियों पर निर्भर करेगी। 1.7 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले परिवार: ऐसे परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए वित्तीय सहायता अभी भी उपलब्ध है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है।