विवादों में घिरी ''गुंजन सक्सेना'', महिला आयोग की चेयरपर्सन बोलीं- स्क्रीनिंग पर लगे रोक

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 03:14 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेना' विवादों से घिरी हुई है। सेंसर बोर्ड को भारतीय वायुसेना ने इस फिल्म को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इस फिल्म पर विरोध जताया जा रहा है। वहीं अब महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा भी इस विवाद में शामिल हो गई हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है। रेखा शर्मा ने ट्विट कर लिखा, 'यदि ऐसा है, तो फिल्म निर्माता को माफी मांगनी चाहिए और स्क्रीनिंग को बंद कर देना चाहिए। क्यों ऐसी कोई भी फिल्म देखी जाए जिसमें हमारी अपनी सेनाओं की गलत छवि दिखाई गई हो।' 

 

PunjabKesari

 

इससे पहले रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, 'असली गुंजन सक्सेना को सामने आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फिल्म में दिखाया गया भेदभाव वास्तविक है? सेना की पृष्ठभूमि से होने के कारण मैं कभी भी रक्षा अधिकारियों का गुंडों की तरह व्यवहार करने की कल्पना नहीं कर सकती। अधिकारी हो या न हो, महिलाओं को सेना में हमेशा सम्मान मिलता है।' 

 

बता दें भारतीय वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि इस फिल्म में भारतीय वायुसेना की छवि को गलत तरीके से दिकाया गया है। कभी भी वायुसेना में भेदभाव नहीं किया जाता। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि धर्मा प्रोडक्शन को पहले ही फिल्म से जुड़ी आपत्तियां बता दी गई थी। इसके बावजूद भी वायुसेना की छवि को खराब किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static