1 इंच भी नहीं बढ़ रही है बालों की ग्रोथ? ये लाल फूल लगाने के बाद होंगी लंबी और घनी चोटी

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 06:12 PM (IST)

नारी डेस्क : क्या आपके बालों ने भी बढ़ने की कसम खा ली है? कई लड़कियों के लिए बालों की ग्रोथ रुक जाना एक बड़ा दुःख होता है। लेकिन अब आपको महंगे शैंपू या केमिकल सीरम की जरूरत नहीं। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप सूखे गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्राई हिबिस्कस हेयर पैक कैसे फायदेमंद है?

सूखे गुड़हल के फूलों में अमीनो एसिड होता है, जो बालों में मौजूद प्रोटीन केराटिन के निर्माण के लिए जरूरी है। इन गुणों के कारण गुड़हल बालों की जड़ों से लेकर बालों के स्कैल्प तक को पोषण देता है और बालों के विकास में मदद करता है। आइए जानें सूखे गुड़हल के फूलों के 5 असरदार हेयर पैक जो बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए काम आते हैं।

PunjabKesari

नारियल तेल और सूखे गुड़हल का पैक

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नारियल तेल के साथ सूखे गुड़हल के फूल मिलाएं।

तरीका: नारियल तेल में गुड़हल के फूल को कूटकर मिलाएं।
उपयोग: हफ्ते में 3 बार बालों में लगाएं।
फायदा: बाल लंबे, घने और मजबूत बनेंगे।

यें भी पढ़ें : पैर पर पैर रखकर सोने से घटती है आयु? जानिए क्या है सच

सूखे गुड़हल से हेयर क्लींजर

केमिकल शैंपू स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को खत्म कर बालों की ग्रोथ रोकते हैं। गुड़हल से घर पर क्लींजर बना सकते हैं।

तरीका: बेसन में गुड़हल पाउडर और पानी मिलाकर 20 मिनट बालों में लगाएं।
धोना: गुनगुने पानी से धो लें।
फायदा: स्कैल्प साफ और बालों की ग्रोथ बेहतर।

PunjabKesari

गुड़हल का डीप कंडीशनिंग मास्क

रुखे और बेजान बालों के लिए।

तरीका: सूखे गुड़हल के फूल मसलकर पानी में भिगो दें, सुबह 20 मिनट बालों में लगाएं।
फायदा: बाल सिल्की, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेंगे।

येंं भी पढ़ें : फराह खान का IVF ट्रीटमेंट पर छलका दर्द, जानें IVF करवाने की सही उम्र?

डैंड्रफ दूर करने वाला पैक

गुड़हल स्कैल्प के ऑयल बैलेंस को नियंत्रित करता है।

तरीका: मेहंदी के पत्ते, गुड़हल पाउडर, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर हफ्ते में 3 दिन 20 मिनट लगाएं।
फायदा: डैंड्रफ कम और स्कैल्प रिलैक्स।

PunjabKesari

बालों का झड़ना रोकने वाला पैक

गुड़हल में विटामिन C और अमीनो एसिड बालों के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं।

तरीका: सूखे गुड़हल के फूल और बादाम का तेल एक जार में मिलाकर 1 हफ्ते के लिए रखें।
उपयोग: हफ्ते में 2 बार लगाएं।
फायदा: बाल कम झड़ेंगे और मजबूत होंगे।

यदि आप इन गुड़हल हेयर पैक्स का नियमित इस्तेमाल करेंगी, तो आपके बाल लंबे, घने, मजबूत और चमकदार बनेंगे। ये प्राकृतिक उपाय बालों की सभी आम समस्याओं जैसे डैंड्रफ, झड़ना और रूखापन को दूर करने में मदद करते हैं। हमेशा पैक लगाने से पहले स्कैल्प की संवेदनशीलता टेस्ट कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

static