तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा का बयान: "हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे'

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 09:50 AM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का एक्ट्रेस के साथ अफेयर होने के कारण सुनीता और गोविंदा के रिश्ते में तनाव आ गया था। कहा जा रहा है कि सुनीता ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। इन अफवाहों के बीच गोविंदा के वकील ने एक बयान जारी किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

वकील ने दी सफाई, सब कुछ ठीक है

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है। बिंदल ने कहा, "नए साल के दौरान गोविंदा और सुनीता नेपाल गए थे और वहां पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की। अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।" उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों के बावजूद कपल के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है।

अलग रहने की अफवाहों को किया खारिज

वकील ने यह भी साफ किया कि गोविंदा और सुनीता अलग नहीं रह रहे हैं, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था। बिंदल ने बताया कि गोविंदा ने एक बंगला खरीदा था, जो उनके ऑफिस मीटिंग्स के लिए है और वहां वे कभी-कभी ही रुकते हैं। यह बंगला उनके और सुनीता के मुख्य घर के पास ही स्थित है।

ये भी पढ़ें: पार्क में खेलते-खेलते आया स्टूडेंट को Heart Attack, अब बच्चों को क्यों पड़ रहे दिल के दौरे?

सुनीता के बयान पर भी सफाई

गोविंदा के वकील ने सुनीता के एक पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर भी सफाई दी। सुनीता ने कहा था, "मुझे अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए," तो वकील ने बताया कि इसका गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने कहा कि सुनीता का यह बयान दरअसल इस बात से जुड़ा था कि वह गोविंदा जैसा बेटा चाहती हैं, न कि पति।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

नेपाल यात्रा पर मिली जानकारी

 सुनीता अपनी बेटी टीना के साथ नेपाल गई थीं, जबकि गोविंदा वहां अपने वकील के साथ थे। सूत्र ने बताया कि जब सुनीता को यह पता चला कि गोविंदा भी नेपाल में हैं, तो वे दोनों मंदिर में मिले। जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या यह पब्लिसिटी स्टंट है, तो सूत्र ने जवाब दिया, "कोई अपनी 38 साल पुरानी शादी को पब्लिसिटी के लिए खत्म नहीं करना चाहेगा।

गोविंदा ने अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

गोविंदा ने अपनी और सुनीता की तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बीच कोई असहमति नहीं है और वे अपनी फिल्मों के काम पर ध्यान दे रहे हैं। पहले रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि गोविंदा की एक 30 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं, जिससे तलाक की स्थिति बनी थी। इन अफवाहों पर गोविंदा ने कहा, "यह सब महज मीडिया की बनाई हुई बातें हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

अब तक की सभी रिपोर्ट्स और वकील के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कोई बड़ी समस्या नहीं है। दोनों के बीच कोई तलाक की संभावना नहीं है और अफवाहों से उनके रिश्ते को कोई खतरा नहीं है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static