Govinda की बेटी का 35 साल बाद छलका दर्द, बोलीं- पापा कभी साथ नहीं थे
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:05 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं पर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान टीना ने अपने बचपन, पिता के साथ बिताए पलों और अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके जन्म के समय और बचपन में गोविंदा अपनी फिल्मों की व्यस्तता के चलते फैमिली के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे। साथ ही, टीना ने अपनी मां सुनीता आहूजा के सपोर्ट और अपने करियर के सफर पर भी बात की। टीना के इन खुलासों ने एक बार फिर फैन्स का ध्यान उनकी जिंदगी की ओर खींच लिया है।
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया- क्यों नहीं मिला पिता का साथ बचपन में
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता और बचपन से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। टीना ने बताया कि जब वो पैदा हुई थीं, तब उनके पिता उनके साथ नहीं थे। इसके पीछे वजह थी कि गोविंदा उस समय अपनी फिल्मों के कारण बेहद व्यस्त थे।
पिता की व्यस्तता के कारण नहीं मिला साथ
टीना ने बताया कि उनके जन्म के समय गोविंदा डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुके थे। वो लगातार बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे। यहां तक कि कई बार वो एक ही दिन में कई शिफ्ट में काम करते थे। टीना ने कहा, "जब मैं स्कूल में थी, तब मेरे पिता बहुत कम समय के लिए मेरे साथ होते थे। वो ज्यादातर समय घर से बाहर शूटिंग में रहते थे। कभी वो हैदराबाद में होते तो कभी स्विट्जरलैंड।"
टीना के अनुसार, उनके स्कूल के दिनों में उनके पिता शायद ही कभी उनके साथ स्कूल गए हों। लेकिन जब भी वो गोविंदा के साथ होती थीं, तो लोग उन्हें काफी प्यार और अटेंशन देते थे।
गोविंदा की शादी और टीना के जन्म का किस्सा
टीना की मां सुनीता आहूजा ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब टीना का जन्म हुआ, तो गोविंदा ने उसी दिन पांच शिफ्ट में काम किया था। सुनीता ने कहा, "मेरी सास मेरे साथ थीं और गोविंदा हर शिफ्ट के बाद फोन करके पूछते थे कि बच्ची पैदा हुई या नहीं। तीसरी शिफ्ट में टीना का जन्म हुआ।"
सुनीता ने यह भी बताया कि शादी के पहले साल तक गोविंदा ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। लेकिन जब टीना का जन्म हुआ, तो सभी को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया।
टीना का करियर और वर्तमान काम
टीना आहूजा ने 2015 में फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंद्र नजर आए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया। फिलहाल टीना एक कंपनी चलाती हैं और अपने पिता गोविंदा के कई शोज और इवेंट्स को मैनेज करती हैं।
गोविंदा और सुनीता का परिवार
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा। गोविंदा का परिवार अब खुशहाल जिंदगी जी रहा है, और टीना भी अपने काम के साथ परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।