पद्म भूषण से सम्मानित हुए गूगल के सीईओ Sundar Pichai, अवार्ड मिलने पर जताई खुशी

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:28 AM (IST)

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को अमेरिका में भारत के प्रसिद्ध पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। व्यापार और उद्योग श्रेणी में उनके योगदान के लिए सरकार ने सुंदर पिचाई को इस अवार्ड से सम्मानित किया है। आपको बता दें कि पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। बीते दिन सैन फ्रांसिस्को में परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

अवार्ड से सम्मानित होने पर जताई खुशी 

सुंदर पिछाई को यह अवार्ड अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दिया है। अवार्ड स्वीकार करते हुए पिछाई ने कहा कि - 'मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार का और लोगों का बहुत ही अभारी हूं। मुझे आकार देने वाले देश का इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्ववसीन रुप से सार्थक है। भारत मेरा एक हिस्सा है, मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ ले जाता हूं। इस खूबसूरत पुरस्कार को मैं कहीं पर सुरक्षित रखूंगा। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि एक ऐसे परिवार में बड़ा हुआ हूं, जिसने शिक्षा और ज्ञान मुझे पोषित किया है। मेरे माता-पिता के साथ ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत ही बड़ा त्याग किया कि उन्हें अपनी रुचियों का पता लगाने के अवसर मिले।'  

 

गूगल भारत में होने वाली डिजीटल क्रांति का इस्तेमाल करेगा

सुंदर पिचाई ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोद्योगिकी के दृष्टिकोण को याद करते हुए कहा कि - 'पीएम का डिजीटल इंडिया विजन निश्चित रुप से प्रगति के लिए एक शुरुआत रही है और मुझे गर्व है कि गूगल सरकारों, व्यवसायओं और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखता है।' इसके अलावा पिचाई को पुरस्कार देने वाले अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उम्मीद जताई है कि गूगल भारत में होने वाली डिजिटल क्रांति का पूरा इस्तेमाल करेगा। 

 

भारत का डिजिटल भविष्य होगा उज्जवल 

पिचाई ने बताया कि - 'डिजिटल पेमेंट से लेकर वॉइस टेक्नोलॉजी तक भारत में हो रहे नए बदलाव तेजी से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं, व्यवसाय डिजिटल क्षेत्र में आ रहे इन बदलावों के अवसरों का फायदा उठा रहे हैं और गांवों तक में पहले के मुकाबले अब इंटरनेट की पहुंच बढ़ चुकी है। इस साल की शुरुआत में हमने गूगल ट्रांसलेट में  24 नई भाषाओं को जोड़ा है जिनमें से लगभग 8 भारतीय भाषाएं हैं। इसके अलावा पिचाई ने लिखा कि वह भविष्य में भारत को लेकर कई और अधिक संभावनाएं देख रहे हैं।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static