मैं अब कभी घर नहीं आऊंगी... हमास के आतंकियों के हाथ से मरने से पहले लड़की ने लिखा ये आखिरी मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 03:08 PM (IST)
कहते हैं कि जब इंसान की जब लिखी होती है तो मौत भी उसे अपनी ओर बुला लेती है। ऐसी ही कुछ हुआ 24 वर्षीय फ्रांसीसी-इज़राइली महिला के साथ जो हमास के इस्लामी आतंकियों की बर्बरता का शिकार हो गई। हालांकि दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण इस लड़की ने पार्टी में जाने से मना कर दिया था, लेकिन मौत उसे वहां खींच ही लाई।
हम बात कर रहे हैं कैरिन जर्नो की जो हवाईअड्डा कर्मचारी थी और उसे घूमने- फिरने का बहुत शौक था। जिस म्यूजिक फेस्टिवल को कुछ दिन पहले हमास के आंतकियों ने शिकार बनाया था वहां जाने के लिए कैरिन जर्नो ने मना कर दिया था। चोट लगने के कारण उसने अपनी टिकट तक बेच दी थी लेकिन दोस्तों के कहने पर वह पार्टी में चली गई।
पार्टी के दौरान कैरिन ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह ब्लैक शॉर्ट्स और हॉल्टर टॉप में शीशे के आगे पोज देती दिखाई दे रही है। वह अपनी सेल्फी में वी साइन देते हुए काफी खुश नजर आ रही थी। इस दौरान उसने पार्टी में डांस के कुछ वीडियो भी शेयर किए। इसी बीच पार्टी पर हमला कर दिया गया, विस्फोटों की गूेज के साथ उसने एक वीडियो शेयर की जिसमें वह एम्बुलेंस के बाहर डरी हुई दिखाई दी।
कैरिन के पिता डोरोन जर्नो के अनुसार, उस शनिवार सुबह 8.43 पर, उसने अपने प्रियजनों को एक संदेश भेजा- "पूरे परिवार को, मैं कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मैं अब घर नहीं आ रही हूं।"यह उसका अंतिम संदेश साबित हुआ। दरअसल एक सप्ताह से अधिक के भयानक इंतजार के बाद परिवार को जानकारी मिली कि कैरिन जिस एम्बुलेंस के पास खड़ी थी, वह बाद में एक रॉकेट की चपेट में आ गई। लड़की की बहन मीताव जर्नो ने अपने पोस्ट में लिखा- "उन्होंने उसे जला दिया।"