ऑफिस पार्टी में चाहती हैं लेडी बॉस लुक तो ये Trendy पैंट-सूट है बेस्ट ऑप्शन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 03:19 PM (IST)
फैशन के मामले में लड़कियों का टेस्ट बदलता रहता है, क्योंकि आज कल का यूथ ट्रेंड के साथ चलना पसंद करता है। ऐसे में लड़कियां चाहती हैं कि उनका वार्डरोब समय-समय पर अपडेट होता रहे। इन दिनों पैंट सूट को काफी स्टाइलिश ऑप्शन माना जा रहा है। कुछ समय पहले पैंट सूट सिर्फ प्रौफेशनल आउटफिट्स की कैटेगिरी में था लेकिन अब इसे केजुअल से लेकर पार्टीवियर इवेंट्स में भी कैरी किया जा सकती हैं। जो महिलाएं बोल्ड व बॉस लेडी लुक चाहती हैं उन्हें पैंट सूट जरूर ट्राई करना चाहिए। पैंट सूट में भी आपको कई तरह की वैरायिटी और डिजाइन्स मिल जाएंगे जिनसे आप आइडियाज ले सकते हैं।
प्रिंटेड सूट पैंट
पैंट सूट अगर प्रिंटेड स्टाइल में हो तो इसका स्टाइल फॉर्मल से बदलकर पार्टीवियर हो जाएगा। प्रिंटेड में ब्लॉक स्टाइल , फ्लोरल, पोल्का डॉट, स्ट्राइप कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। बस इसके साथ ओपन हेयर, बोल्ड मेकअप और गले में एक चैन से अपने लुक को कंप्लीट करें अगर प्रिंट बोल्ड है तो हैवी व कलरफुल एक्सेसरीज पहनने से बचें।
बैलून व केप स्लीव्स पैंट सूट
अपने आउटफिट को कुछ नया ट्विस्ट देने के लिए इस तरह का डीप पर्पल सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेजर चूज कर सकती हैं। बैलून या केप स्लीव्स आपकी ओवर ऑल लुक को सुपर स्टाइलिश भी दिखाएंगे और बोल्ड भी। इसके साथ आपके स्ट्रेट बाल, शाइनी हिल्स और न्यूड मेकअप पूरे लुक की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।
ऑल ऑवर पैंट सूट
वैसे तो ऑल ऑवर लुक में व्हाइट को बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि ये रंग आंखों को बहुत ज्यादा सूदिंग लगता है और भीड़ में आपको सबसे अलग दिखाएगा लेकिन ओवर ऑल लुक में आप व्हाइट की जगह अन्य न्यॉन कलर जैसे ग्रीन, यैलो, पिंक पर्पल कलर ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ आप पर्ल स्ट़ड या डैंगल इयररिंग्स ट्राई करें। यह लुक फॉर्मल व ऑफिशियल इवेंट के लिए परफेक्ट है।
चेकर्ड पैंट सूट
सिर्फ ऑफिस ही नहीं चेकर्ड पैंट सूट को केजुअल या हॉलिडे में भी पहनकर एक ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है। चेकर्ड पैंट सूट आपको एलीगेंस के साथ स्टाइल भी दिखाएंगा। इस पैंट सूट को आप क्रॉप टॉप के साथ टीमअप कर सकते हैं। करिश्मा से लेकर प्रियंका तक, कई एक्ट्रेस चेक स्टाइल में पैंट सूट वियर कर चुकी हैं। इसके साथ आप हल्के वेवी हेयर्स, पोनटेल करेंगी तो खूब जंचेगी।