गौहर खान के पिता का निधन, कुछ दिनों से अस्पताल में थे भर्ती
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:28 AM (IST)
पिछले साल शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस गौहर खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता जफर अहमद खान इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उन्होंने आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस ली। पिछले एक हफ्ते से उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे। वह अपने पिता के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रही थी लेकिन उनकी दुआ कबूल नहीं हुई। गौहर की दोस्त प्रीति सिमोस ने उनके पिता की निधन की जानकारी दी है।
प्रीति सिमोस ने शेयर की वीडियो
प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट गौहर के पिता की एक वीडियो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे गौहर के पापा, जिस आदमी से मैंने प्यार किया। जो गर्व के साथ रहते थे और हमेशा गर्व के साथ याद किए जाएंगे। परिवार को ताकत और प्यार।'
गौहर ने भी दी पिता के निधन की जानकारी
वहीं गौहर खान ने भी प्रीति के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे हीरो तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। मेरे पिता एक एंजेल थे जिनका निधन हो गया है। वह सबसे अच्छी आत्मा थे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।'
बता दें बीते दिन गौहर खान ने अस्पताल के कमरे की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने फैंस से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी। गौहर खान के पिता को क्या बीमारी थी फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है।