बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर ने दुनिया को कहा अलविदा, चार बार रह चुके थे Mr India

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 06:46 PM (IST)

बॉडी बिल्डिंग की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘मिस्टर यूनिवर्स' और चार बार ‘मिस्टर इंडिया' के खिताब से नवाजे गये बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है।

PunjabKesari
भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (आईबीबीएफ) के अधिकारी ने बताया कि परेल निवासी सखारकर स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 80 किलोग्राम वर्ग में बॉडी-बिल्डर सखारकर ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 

PunjabKesari
आशीष को महाराष्ट्र सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सखारकर के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उनका आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश को प्रसिद्धि दिलाने वाले साखरकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से बॉडी-बिल्डिंग बिरादरी को अपूरणीय क्षति हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static