अमीरों की लिस्ट से बाहर हुईं Kyile, फोर्ब्स मैग्जीन ने कहा- हमसे झूठ बोला गया
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 07:22 PM (IST)
टीवी स्टार व सक्सेस फुल बिजनेसवुमन काइली जेनर हमेशा से सुर्खियों में रही है। ऐसे में काइली का नाम यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलेनियर की लिस्ट में भी आ चुका है लेकिन अब उन्हें इस लिस्ट से निकाल दिया गया है क्योंकि फोर्ब्स मैग्जीन ने इसे झूठ बता दिया है।
फोर्ब्स का कहना है कि काइली का बिजनेस इतना बड़ा और प्रॉफिट देने वाला नहीं है और तो और मैगजीन ने ये भी कहा कि काइली ने हमें झूठ बताया क्योंकि टैक्स चुकाने के बाद भी वे बिलेनियर की लिस्ट में नहीं है।
काइली ने ट्वीट कर रखी अपनी राय
वहीं जहां फोर्ब्स मैगजीन ने काइली को झूठा कहा वहीं काइली ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी। काइली ने ट्वीट कर कहा, ' मेरे पास कितना पैसा है इस पर सफाई देने के अलावा मेरे पास 100 और जरूरी काम है।
i can name a list of 100 things more important right now than fixating on how much money i have
— Kylie Jenner (@KylieJenner) May 29, 2020
what am i even waking up to. i thought this was a reputable site.. all i see are a number of inaccurate statements and unproven assumptions lol. i’ve never asked for any title or tried to lie my way there EVER. period
— Kylie Jenner (@KylieJenner) May 29, 2020
2019 की रिपोर्ट में मिला था बिलेनियर का स्टेटस
फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी 2019 की रिपोर्ट में काइली जेनर को सबसे कम उम्र की यंगेस्ट बिलेनियर बताया था लेकिन हाल ही में मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि काइली ने ये दावा किया था कि उनकी कॉस्मेटिक कंपनी उस साल 300 मिलियन डॉलर की सेल करने में सफल हुई थी लेकिन हकीकत में ये सिर्फ 125 मिलियन डॉलर थी।