पहली बार कंगना ने अवॉर्ड सेरेमनी के लिए चुनी साड़ी, दो बार रिवीलिंग कपड़ों में लिया था Award
punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 09:58 AM (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय अपनी उपलब्धि को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उन्होंने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंची कंगना का अंदाज देखने लायक था। साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही थी। गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार कंगना ने अवॉर्ड सेरेमनी में साड़ी को चुना है, दाे बार तो वह छोटे कपड़ों में ही पहुंच गई थी।

63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में पहना था ऑफ-शोल्डर गाउन
63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में भी कंगना को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए ऐक्ट्रेस का सम्मान मिला था। इस सेरेमनी के लिए कंगना ने ऑफ-शोल्डर गाउन को चुना था। राष्ट्रपति के सामने रिवीलिंग कपड़े पहना लोगों को पसंद नहीं आया था, इसके चलते उन्हे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा था।

लाेगों को पसंद नही आया था बॉडी हगिंग गाउन
वहीं फिल्म 'क्वीन' में दिल्ली की एक सामान्य सी लड़की का किरदार निभाकर कंगना रनोट ने अपने एक्टिंग करियर में एक और नेशनल अवार्ड हासिल किया था, लेकिन इस बार भी वह अपने कपड़ों को लेकर विवादों में आ गई थी। बॉडी हगिंग गाउन का जहां लोगों ने विरोध किया तो वहीं डिजाइनर रीना ढाका ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि- कंगना के कपड़े थोड़े ऑड थे लेकिन उन्होंने अच्छे से कैरी किए थे।

सिल्क की साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
शायद विवादों से बचने के लिए कंगना ने इस बार साड़ी को चुना। अवॉर्ड सेरेमनी में वह सिल्क की लाल बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी पहनी नजर आई, जिसका कलर कॉम्बिनेशन काफी कमाल का था। बड़ा सा सोने का हार, कानों में भारी-भारी झुमके, माथे पर लाल बिंदी, जूड़ा और उस पर महक रहा फूलों का गजरा उनकी सुंदरता को चार चांद लगा रहा था।
लोगों को पसंद आया ये लुक
कंगना जब इस लुक में पुरस्कार लेने पहुंचीं तो हर कोई उन्हे देखता ही रह गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने माता- पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिस पर लोगों ने खूब प्यार लौटाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी