2021 में रहना है धनवान तो तुरंत बदलें अपनी तिजोरी की दिशा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 03:21 PM (IST)

कोरोना वायरस ने हर किसी की जिंदगी पर अपना गहरा असर डाला है। ऐसे में बहुत-से लोगों ने इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां दी तो कइयों के काम व रोजगार बंद व धीमे हो गए। इसके कारण खासतौर पर आम जनता को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी पैसों की किल्लत का सामना कर रहे हैं तो वास्तु के अनुसार अपनी तिजोरी की दिशा में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इससे धन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ घर पर पैसा टिकने में मदद मिलेगी।
धन का देवता कुबेर
ज्योतिष व वास्तुशास्त्र के अनुसार, कुबेर को धन का देवता माना जाता है। उनकी प्रिय दिशा उत्तर कही जाती है। ऐसे में इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा व सुंगधित रखें। ऐसा करने से धन के देवता कुबेर की असीम कृपा होने के साथ पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती है।
इस जगह रखें अलमारी व तिजोरी
वास्तु के अनुसार, सही दिशा में तिजोरी व अलमारी ना रखने से वास्तुदोष पैदा होता है। इसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ घर में पैसा ना टिकने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसे हमेशा घर की उस दिशा में रखें जहां से उसका मुंह उत्तर दिशा की तरफ खुले। इसके अलावा कीमती चीजों व गहनों को भी घर की इसी दिशा में संभाल कर रखना चाहिए। नहीं तो चोरी होने का खतरा रहता है।
वैसे कई अन्य मान्यताओं के अनुसार, सोने, चांदी व कीमती गहनों को घर की दक्षिण दिशा में रखना शुभ होता है। मगर बात हम वास्तु की करें तो इसके लिए भी उत्तर दिशा को ही उत्तम माना जाता है।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
घर की उत्तर दिशा की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इन दिशा में गंदगी होने से धन के देवता कुबेर व धन की देवी लक्ष्मी की नाराज हो सकते हैं। साथ ही लक्ष्मी के चंचल होने से वह गंदगी जगह पर टिकती नहीं है। ऐसे में आर्थिक तौर पर परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी