Diabetes Day 2021: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के पक्के देसी मंत्र, 100% मिलेगा रिजल्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 09:45 AM (IST)

डायबिटीज की बीमारी आज दुनियाभर के लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। इसके होने का कारण मोटापा, गलत खान-पान, एक्सरसाइज ना करना, तनाव लेना, अनुवांशिक आदि हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट अनुसार उम्रभर रहने वाली इस बीमारी को कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में इसे कंट्रोल रखने के लिए डायबिटीज के मरीज कुछ देसी नुस्खे अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

अमरुद की पत्तियां

अमरुद की पत्तियों को 1 गिलास पानी में उबालकर छान लें। इसे दिन में 2 बार पीने से शुगर कंट्रोल रहेगी।

जामुन की गुठली

जामुन की गुठली को सुखाकर चूर्ण बनाएं। 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ खाली पेट 1 चम्मच चूर्ण लेने से शुगर कंट्रोल होगी।

दालचीनी पाउडर

दालचीनी पाउडर को गुनगुने पानी के साथ लें। इससे डायबिटीज की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

PunjabKesari

तुलसी की पत्तियां

सुबह खाली पेट 2-3 तुलसी की पत्तियां निगले या इसकी चाय बनाकर पीएं। इससे भी ब्लड शुगर लेवल कम या ज्यादा नहीं होगा।

करेले का जूस

डायबिटीज मरीज है तो रोज करेले या नीम का जूस पीएं। इससे शुगर नहीं बढ़ेगी।

मेथी दाना

मेथी के बीजों में घुलनशील फाइबर होते हैं। ये पाचन को तेज और कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा करते हैं। ऐसे में ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इससे टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज दोनों मैनेज करने में मदद मिलती है। आप मेथी दाना को अंकुरित करके या पाउडर बनाकर खा सकते हैं।

PunjabKesari

गुड़हल का पाउडर

गुड़हल के फूल और पत्ते दोनों ही शरीर में शुगर लेवल कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीज इसकी चाय या काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़हल के पाउडर का गर्म पानी के साथ सेवन किया जा सकता है।

आंवला

विटामिन सी, अन्य पोषक तत्वों, एंटी-ऑक्सीडेंट व औषधीय गुणों से भरपूर आंवला भी शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है। आप इसका जूस, अचार, मुरब्बा के रूप में ‌सेवन कर सकते ​हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static