मशहूर कॉमेडियन के परिवार का बड़ा बयान: प्रभास की तरफ से 50 लाख की नहीं मिली कोई मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 01:52 PM (IST)

 नारी डेस्क: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर फिश वेंकट इस वक्त गंभीर रूप से बीमार हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत है, जिसका खर्च लगभग 50 लाख रुपये तक आ सकता है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया था। लेकिन अब फिश वेंकट के परिवार ने इस बात से साफ इनकार किया है और बताया है कि प्रभास या उनकी टीम से अभी तक कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है।

परिवार ने बताया फर्जी कॉल का सच

फिश वेंकट के परिवार के एक सदस्य ने ‘सुमन टीवी’ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वे हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि मदद मिल सके। लेकिन हाल ही में उन्हें एक अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसने खुद को प्रभास के सहायक बताया। बाद में पता चला कि यह कॉल फर्जी थी और उस व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं थी। परिवार ने साफ कहा कि प्रभास या उनकी टीम से अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।

PunjabKesari

बेटी की गुहार - मदद करें बड़े सितारे

फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने पहले मीडिया को बताया था कि उनके पिता की हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कम से कम 50 लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रभास के असिस्टेंट ने फोन कर मदद का भरोसा दिया था, लेकिन अब यह मामला फर्जी कॉल निकल कर सामने आया है।

श्रावंती ने बड़ी उम्मीद जताई है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अन्य बड़े सितारे जैसे कि चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर उनके पिता के लिए डोनर ढूंढने और मदद करने में आगे आएंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने पिता की मदद करें क्योंकि फिश वेंकट ने इन सब के साथ कई फिल्मों में काम किया है और अब उनकी मदद की जरूरत है।

PunjabKesari

फिश वेंकट के बारे में कुछ खास बातें

फिश वेंकट का असली नाम वेंकेट राज है। वे तेलुगु सिनेमा में कॉमेडी और विलेन के रोल के लिए खासे प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘अधूर्स’, ‘गब्बर सिंह’, ‘कैदी नंबर 150’ और ‘शिवम’ में काम किया है। उनका लेटेस्ट फिल्म प्रोजेक्ट ‘कॉफी विद अ किलर’ था, जिसमें उन्हें देखा गया था।

फिश वेंकट की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और ट्रांसप्लांट के लिए बड़ी आर्थिक जरूरत को लेकर उनके परिवार ने साफ कर दिया है कि प्रभास या उनकी टीम से कोई मदद नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने सभी फिल्म जगत के बड़े नामों से सहायता की गुहार लगाई है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उम्मीद है कि वे इस संकट में फिश वेंकट और उनके परिवार का सहारा बनेंगे।
  

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static