पाकिस्तान ने फिर दिया भारत को धोखा, सीजफायर के कुछ देर बाद ही LOC पर की Firing
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:34 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान अपनी हरकताें से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटे बाद वह अपनी बात से पलट गया। खबरों की मानें तो समधैते के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई।
यह भी पढ़ें: युद्ध थमते ही बॉलीवुड ने ली राहत की सांस
जानकारी अनुसार सीजफायर के बावजूद LOC पर राजौरी, अखनूर, प्रगवाल, कालाचक्क, सुंदरबनी, नौशहरा इलाकों में फिर से फायरिंग शुरू हो गई है। अभी पुख्ता जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कारर्वाई बंद करने को लेकर बनी सहमति पर भारत ने स्पष्ट किया है कि यह सहमति केवल सैन्य कारर्वाई तक सीमित है और भारत की ओर से पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि पर रोक सहित सभी प्रतिबंध यथावत जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 आतंकी मार कर शहीद हुए Murli Naik पर हर भारतीय को गर्व
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सैन्य कारर्वाई रोकने के लिए कोई शर्त नहीं लगायी गयी है और यह सहमति बिना किसी पूर्व या बाद की शर्तों के हुई है। सूत्रों ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी और अन्य पाबंदियां भी लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत का द्दष्टिकोण पहले जैसा ही है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष के साथ कहीं तीसरी जगह पर बातचीत की भी कोई शर्त नहीं रखी गयी है।