Disha salian केस में 4 बड़ी हस्तियों पर FIR दर्ज, आदित्य ठाकरे समेत कौन-कौन हैं आरोपी?
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:34 AM (IST)

नारी डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। दिशा के पिता ने अब अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक नई जंग छेड़ी है। उन्होंने महाराष्ट्र के शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया और सूरज पांचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को पांच साल बाद क्लीन चिट दे दी गई, लेकिन दिशा के मामले में अब उन्हें भी आरोपी बना दिया गया है।
दिशा के पिता की शिकायत
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में उन्होंने आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया और सूरज पांचोली पर सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए हैं। सतीश सालियान का कहना है कि उनकी बेटी के साथ न सिर्फ अपराध हुआ, बल्कि उसे हत्या भी किया गया। इस शिकायत को मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने स्वीकार कर लिया है।
#WATCH | Disha Salian Murder case | Mumbai: Disha Salian's father Satish Salian's advocate, Nilesh Ojha says, "... Today, we have filed a written complaint to the CP office and the JCP Crime accepted it and this complaint is the FIR now... Accused are Aaditya Thackeray, Dino… pic.twitter.com/dzfPszOR9v
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिशा के वकील का वीडियो बयान
इस मामले में दिशा के पिता के वकील ने एक वीडियो जारी किया है। वकील का कहना है कि परमबीर सिंह इस मामले का मास्टरमाइंड था और उसने आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए झूठी कहानी बनाई थी। वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की रिपोर्ट से यह साबित होता है कि आदित्य ठाकरे ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे। यह बात एफआईआर में भी दर्ज की गई है।
दिशा के केस में सीबीआई जांच की मांग
अब दिशा के पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है और इस संबंध में एक याचिका भी दायर की है। दिशा का निधन 8 जून 2020 को हुआ था, जब वह अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत का भी कनेक्शन था, क्योंकि दिशा और सुशांत दोनों का एक ही समय में निधन हुआ था। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत के केस को पांच साल बाद बंद कर दिया गया है और यह साफ किया गया है कि उनकी मौत आत्महत्या थी, न कि हत्या।
ये भी पढ़े: Earphones ही बन गए काल! छोटी सी गलती से चली गई दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान
दिशा के मामले का कनेक्शन सुशांत से
दिशा के निधन की घटनाएं सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़ी हुई थीं, और इन दोनों मामलों के बीच काफ़ी चर्चा रही है। दिशा के निधन के समय कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं, और उनके परिवार ने बार-बार कहा था कि उन्हें इंसाफ चाहिए।
दिशा के पिता का कहना है कि उन्हें अब न्याय मिलने की उम्मीद है और उन्होंने हर संभव प्रयास किया है ताकि मामले में सच्चाई सामने आ सके।