Janmashtami पर भगवान कृष्ण को लगाएं उनके 5 प्रिय भोग, मिलेगा मनचाहा फल
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 06:52 PM (IST)
हर साल भादपद्र की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल के त्योहार 6 और 7 सिंतबर को मनाया जाएगा । जिन लोगों ने घर पर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की स्थापना की होती है। वे खासतौर पर कान्हा जी को स्नान करवाकर उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाकर श्रृंगार करते हैं और भोग लगाते हैं जिससे उन्हें मनचाहा फल मिलता है। चलिए आज हम आपको जन्माष्टमी पक लड्डू गोपाल को क्या भोग लगाया जा सकता है...
माखन
कहा जाता है कि श्रीकृष्ण माखन चुरा कर खाया करते थे, इसलिए उन्हें माखनचोर कहा जाता था। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को माखन का भोग जरूर लगाएं।
मिश्री
कृष्ण कन्हैया को माखन के साथ मिश्री का भोग जरूर लगाएं।
खीर
कहा जाता है कि मैया यशोदा कान्हा को चावल की खीर खिलाया करती थी। जन्माष्टमी पर चावल की खीर का भोग लगा आप लड्डू गोपाल को प्रसन्न कर सकते हैं।
तिल
कृष्ण जी की पूजा में काले तिल से बनी मिठाई जैसे की तिल के लड्डू का भोग लगा सकते हैं।
पंजीरी
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को धनिया की पंजीरी का भोग लगाना चाहिए।
नोट- ये जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।