Father’s Day: पापा के साथ आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगी ये 5 बातें

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 11:15 AM (IST)

मां-बाप के रिश्ते को भगवान से भी ऊपर माना जाता है। वे हर सुख-दुख, परेशानी में अपने बच्चों का साथ निभाते हैं। उन्हें जिंदगी में कभी भी अकेला व मायूस नहीं होने देते हैं। एक मां की तरह पिता भी अपने बच्चे को उतना ही प्यार करता है। ऐसे में हर साल जून के महीने में Father’s Day यानी पितृ दिवस मनाया जाता है। इस साल यह 20 जून यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपके कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आप अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को ओर भी मजबूत बना सकते हैं। 

बात करना ना छोड़ें

रिश्ता भले कोई भी ज्यादा देर उसमें कम्युनिकेशन गैप होने से दूरियां व गलतफहमियां हो सकती है। ऐसे में आप भले ही बेहद बिजी हो मगर पेरेंट्स से कभी बात करना ना छोड़ें। आप पेरेंट्स के साथ रहते हो या कहीं दूर फिर भी दिनभर में कुछ समय निकालकर अपने पेरेंट्स से बात जरूर करें। उनसे उनका हाल-चाल पूछे अपने बारे में भी कुछ बताएं। इसके साथ ही कोशिश करें कि हफ्ते में एक दिन उनके साथ जरूर बीताएं। इसके साथ ही अगर आपमें कोई गलतफहलमी हो गई है तो एक-दूसरे से बात करके उसे सुलझाने की कोशिश करें। 

पसंद का ख्याल रखने से बनेगी बात 

आपके पिता को जो बागवानी, कुकिंग या जो भी काम पसंद है आज उनके साथ ये काम करें। इसके साथ सप्ताह में एक दिन उनके साथ इस तरह उनकी मर्जी व खुशी से बीताएं। इससे आपको उनके साथ समय बीताना तो मिलेगा साथ ही आप एक दूसरे की पसंद व नापसंद को समझेंगे। इससे आपके रिश्ते में और भी मजबूती आएगी। 

PunjabKesari

सेहत का रखें ध्यान 

समय के साथ हर किसी सेहत में बदलाव आने लगता है। ऐसे में आप भी अपने पेरेंट्स की सेहत का पूरा ध्यान रखें। इसके लिए उनकी दवाओं, डॉक्‍टर के पर्चे, खाने आदि का अच्छे से ध्यान रखें। इससे उनकी सेहत तो सही रहेगी साथ ही आपके द्वारा ऐसा काम करने से उन्हें खुशी भी मिलेगी। 

मॉर्निंग वॉक करना सही 

अक्सर बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग पेंरेट्स के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स उदास व दुखी रहने लगते हैं। मगर इसके लिए आप उनके साथ सुबह मॉर्निंग वॉक जाने का प्लान कर सकते हैं। इससे आप उनके साथ समय भी बिता पाएंगे। साथ ही आपकी और उनकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी। 

PunjabKesari

भावनाओं को समझें

पिता जी के साथ किसी कारण कोई मतभेद हो जाए तो भी उन्हें कुछ गलत कहने से बचें। नहीं तो आपके गलत शब्द रिश्तों में कड़वाहट लाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पिता की बातें व भावनाओं को समझें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static