अपने ही 4 बच्चों की हत्या कर पिता ने की खुदकुशी, सामने आई रूह कंपा देने वाली वारदात

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:17 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां के रहने वाले राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की गला काटकर हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

पत्नी के मायके जाने के बाद दिया घटना को अंजाम

राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके, बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। घर में राजीव अपने चार बच्चों के साथ अकेला था। बुधवार दोपहर बाद पृथ्वीराज खुद खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए थे।

PunjabKesari

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे जब वे वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। जैसे ही वे कमरे में पहुंचे, वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।

चारपाई पर पड़े थे बच्चों के शव, पंखे से लटका था पिता

कमरे में चारपाई पर उनकी 12 वर्षीय पोती कृति, नौ साल की सृष्टि, सात साल की प्रगति और पांच वर्षीय बेटे ऋषभ के शव पड़े थे। सभी की गर्दन कटी हुई थी। वहीं, पास में ही हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार (बांका) पड़ा था। कमरे के पंखे के कुंडे से राजीव का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: लॉरेंस गैंग की धमकियों पर Salman Khan का बयान, बोले- ‘अल्लाह और भगवान साथ हैं

सिर में चोट के बाद तनाव में रहता था राजीव

राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि करीब दो साल पहले राजीव के सिर में चोट लगी थी। तभी से वह अक्सर मानसिक तनाव में रहने लगा था। परिवार को अंदेशा है कि उसी तनाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।

PunjabKesari

पुलिस कर रही जांच, पत्नी के बयान का इंतजार

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे यह साफ है कि राजीव ने पहले अपने चार बच्चों की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक की पत्नी क्रांति के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बयान के बाद ही घटना के पीछे की सही वजह साफ हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static