आज भी काजोल की ऑनस्क्रीन मां को इस बात का अफसोस
punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 07:03 PM (IST)
एक ऐसी अभिनेत्री जिसे करियर के शुरूआती दौर में ही टाइपकास्ट कर दिया गया या तो बहन के रोल के लिए या फिर उस हीरोइन के रोल के लिए जिसे हीरो ठुकराकर चला जाता है। इसके बावजूद फरीदा जलाल फिल्म इंडस्ट्री की सम्मानित अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। मुख्य भूमिका से लेकर दादी तक का किरदार निभाने वालीं फरीदा ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। आज फरीदा 71 साल की हो गई हैं।
50 सालों से अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही फरीदा जलाल का जन्म 14 मार्च 1949 को नई दिल्ली में हुआ था। साल 1967 में फिल्म 'तकदीर' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। 70 और 80 के दशक में फरीदा मेन लीड रोल से लेकर सहायक भूमिका करती नजर आईं। हालांकि एक्ट्रेस को 90 के दशक में मां का रोल प्ले करके सबसे ज्यादा पहचान मिली।
यूं तो मां के किरदार कई सारी एक्ट्रेस ने प्ले किए मगर फरीदा ने जब-जब मां का रोल प्ले किया वे ज्यादातर फिल्मों में एक कूल मॉम के रूप में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी दमदार किरदार निभाए। मगर शायद ही लोग ये बात जानते होंगे कि फरीदा की कभी ये इच्छा थी कि वे फिल्मों में निगेटिव रोल्स प्ले करें।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था- मैं निगेटिव रोल प्ले करने के लिए मरी जा रही हूं। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है और अगर मैं ऐसे रोल में नजर आऊंगी तो यकीनन लोग काफी अचंभित रह जाएंगे। पर फिल्ममेकर कहते हैं कि ऐसा होना मुश्किल है। मुझे ऐसा लगता है कि आज की ऑडिएंस पहले से ज्यादा स्मार्ट है। जब तक हम आजमाएंगे नहीं हमें पता कैसे चलेगा कि ऑडिएंस को कैसा लगा। इसके अलावा मैं कोर्टरूम ड्रामा पर बनी फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं एक वकील का रोल प्ले करना चाहूंगी।
शादी के बाद फरीदा पति के साथ बैंगलोर चली गई थीं। जहां उनके पति बिजनेस करते थे। लेकिन साल 2003 में उनके पति की मौत हो गई। फरीदा जलाल का एक बेटा यासीन है, जो लाइमलाइट से दूर रहता है। फरीदा को उस वक्त झटका लगा जब साल 2017 में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। जिस पर लिखा था RIP फरीदा जलाल। फरीदा जलाल की मौत की अफवाह तेजी से फैली।
इस अफवाह ने सारे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। इस खबर को पुख्ता करने के लिए जब लोगों ने उनके घर पर कॉल किया तो असली सच्चाई सामने आई। फरीदा जलाल ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा था मैं नहीं जानती ये अफवाह कहां से फैली। पहले तो ये सुनकर मैं हंसी, करीब 30 मिनट तक मेरा फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरी सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफदेह था। आपको बता दें फरीदा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।