मुंबई में राधिका का 3BHK बंगला देखकर फराह खान रह गईं दंग कहा,‘इतना बड़ा घर पहली बार देखा!’
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:34 PM (IST)

नारी डेस्क: फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब पर कुकिंग व्लॉग्स बनाती हैं। इस दौरान वे अक्सर बॉलीवुड के सितारों के घर जाती हैं या उन्हें अपने घर आमंत्रित करती हैं। हाल ही में फराह खान और दिलीप ‘इंग्लिश मीडियम’ एक्ट्रेस राधिका मदान के मुंबई स्थित आलीशान 3BHK घर पहुंचे, जिसे देखकर दोनों दंग रह गए।
फराह खान ने कहा
राधिका के घर में कदम रखते ही फराह ने दिलीप से कहा, "हे भगवान! इसका घर देखो, इतना बड़ा और खूबसूरत घर मैंने मुंबई में पहले कभी नहीं देखा।" फराह ने राधिका से पूछा कि वह सच-सच कितना कमाती हैं, तो हंसते हुए राधिका ने जवाब दिया, "मैंने थोड़ा-बहुत काम कर लिया है।" इस पर फराह ने कहा, "थोड़ा? इस घर को देखो, कितना शानदार है! क्या तुमने इसे खुद डिजाइन किया है?" राधिका ने मुस्कुराते हुए बताया, "मैं दिल्ली से हूं, कोठियों में पली-बढ़ी हूं, इसलिए मैंने अपने घर को वैसे ही बनाया है।"
घर की खासियतें
राधिका के घर में एक बड़ा और खूबसूरत गार्डन है, जहां वे सुबह योग करती हैं और शाम को पार्टी भी करती हैं। फराह ने मजाक में कहा कि इतने बड़े घर में अकेले रहना मुश्किल होगा क्योंकि कोई न कोई हमेशा उनके साथ रहना चाहेगा। राधिका ने बताया कि वह यहां अकेले रहती हैं, लेकिन उम्मीद है कि उनके माता-पिता भी जल्द ही उनके साथ शिफ्ट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ये है Saiyaara के स्टार का रॉयल होम! अलाना पांडे ने किया होम टूर शेयर,देखें तस्वीरें
घर का इंटीरियर और लोन चुकाना
राधिका ने चार साल पहले यह घर खरीदा था। उस समय यहां केवल एक बालकनी थी। उन्होंने बताया कि उसी साल उन्होंने सात फिल्में साइन कीं, जिनकी कमाई से घर का लोन चुकाया और साथ ही घर का इंटीरियर भी करवाया। उन्होंने खुद अपने घर का डिजाइन तैयार किया है।
जेम्स बॉन्ड जैसा किचन और मटका
राधिका के घर का किचन देखकर फराह ने कहा, "यह तो जेम्स बॉन्ड के घर जैसा लग रहा है!" वहीं, किचन में रखे मटके को देखकर फराह ने पूछा कि यह क्यों है। राधिका ने बताया, "मैं मटके का पानी पीकर बड़ी हुई हूं। जब मैंने यह घर बनाया था, तो मेरी मां ने कहा था कि सब कुछ अच्छा लग रहा है, लेकिन तुम फिर भी मटके का पानी ही पियोगी।" राधिका दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके की रहने वाली हैं और उनका घर दिल्ली की कोठी जैसा दिखता है।
कुल मिलाकर राधिका मदान का यह घर मुंबई में बेहद खास और आलीशान है, जो उनके दिल्ली के घर की याद दिलाता है। फराह खान और दिलीप का यह व्लॉग देखकर फैंस भी राधिका के इस सुंदर और स्टाइलिश घर को देखने को उत्साहित हैं।