सीढ़ियों से गिर कर घायल हुए सिंगर Jubin Nautiyal, जानें कैसी है हालत
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 03:40 PM (IST)

सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए बुरी खबर है, कल यानी गुरुवार को वो अपने घर कि सीढ़ियों से गिर गए हैं। जुबिन कि कोहनी टूट गई है और पसलियों में चोट आई है। इसके अलावा सिंगर के सिर और माथे पर भी चोट लग गई है। जिसके तुरंत बाद सिंगर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा। बता दें कि डॉक्टर ने उनको अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
जुबिन ने किया था योहानी के साथ गाना लॉन्च
हाल ही में जुबिन नौटियाल का गाना 'तू सामने आए' रिलीज हुआ था। इस गाने को सिंगर ने योहानी के साथ गाया था। बता दें कि गुरुवार को नौटियाल और योहानी को एकसाथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था। इसके बाद ही उन्हें चोट आई है। सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। उनके गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं। फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं।
टॉप गानों के सिंगर हैं जुबिन
जुबिन रातां लंबियां, लुट गए, हमनवा मेरे और तुझे कितने चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं। हाल ही में सिंगर ने गोविंदा नाम मेरा का गाना बना शराबी शामिल और फिल्म थैंक गॉड के गाने मानिके को भी गाया था। इसके अलावा भी वह ढेरों हिट नंबर्स दे चुके हैं।
जब जुबिन हुए थे ट्रोल
सितंबर के महीने में जुबिन चर्चा में आए थे। दरअसल ट्विवटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ था जिसमें सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। सारा विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था, जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया था। इस ट्रेंड को देख लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक करार दे दिया था। हालांकि उन्होनें ये दावा किया था कि वो उन लोगों को जानते ही नहीं और साथ ही शो भी कैंसिल कर दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर