वायरल हुई पूर्व मिस इंडिया की फेक तस्वीरें, दर्ज करवाई FIR
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:39 PM (IST)
सोशल मीडिया के फायदे होते है तो वहीं उनके कुछ नुक्सान भी होते है। सोशल मीडिया पर अगर आपके बारे में कुछ अच्छा शेयर किया जाता है तो इसका गलत इस्तेमाल करते हुए कोई भी इस पर आपके बारे में गलत जानकारी दे सकता है। हाल ही में ऐसी ही एक घटना हुई बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नताशा सूरी के साथ।
नताशा सूरी ने फ्लिन रेमेडियोज नामक वयक्ति पर उसकी गलत फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मुंबई के दादार पुलिस स्टेश में एफआईआर दर्ज करवा दी है। नताशा ने आरोप लगाया है कि यह शख्स सोशल मीडिया पर उनका नाम टैग करके बहुत ही आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करता है। इतना ही नहीं इस शख्स ने दूसरी वेबसाइट्स को भी यह पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला 2019 में शुरु हुआ था। किसी ने बाथरुम में लड़कियों का चेहरा ब्लर करके फोटो पोस्ट कर नताशा सूरी सिंह का नाम दिया था।
बता दें नताशा 2006 में फेमिना मिस इंडिया बनी थी और अब तक वह 600 से अधिक फैशन शो में हिस्सा ले चुकी है। नताशा कई बार वेब सीरीज में देखी जा चुकी है।