अनचाहे बालों से परेशान जानिए इसका सही उपचार

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:26 PM (IST)

महिलाओं को चेहरे पर दिखने वाले बालों से काफी दिक्कत होती है। हालांकि यह बाल सूर्य की किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करते हैं। मगर फिर भी कुछ महिलाएं वैक्स के जरिए इन्हें क्लीन करवाती हैं। वैक्स करवाने  से एक तो बाल ज्यादा आते हैं, साथ ही त्वचा भी ढीली पड़ती है। ऐसे में यदि आप चेहरे के बालों पर कुछ कुदरती चीजें लगाएं तो चेहरे के बाल भी खत्म होंगे और आपकी स्किन भी टाइट बनी रहेगी। आइए आपको बताते हैं, चेहरे के अनचाहे बालों से पीछा छुड़वाने का घरेलू फेस पैक...

nari

पैक बनाने के लिए जरुरी चीजें

बेसन - 1 चम्मच
गांठ वाली हल्दी - 1 चुटकी
चीनी का पाउडर - आधा चम्मच
कच्चा दूध - पेस्ट तैयार करने के लिए

nari

पैक बनाने और लगाने की विधि:

- कटोरी में बेसन लें, उसमें हल्द पाउडर, चीनी का पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को 5 मिनट तक पड़ा रहने दें।
- उसके बाद चेहरे पर जिस-जिस एरिया पर ज्यादा फेशियल हेयर हैं, वहां इस पैक को लगा लें।
- पैक लगाने के बाद, उसे सखने दें। 
- पैक को बालों की सेध में लगाना है।
- सूखने के बाद उतारते वक्त उल्ट दिशा में हल्के हाथ से रगड़कर पैक को उतारना है। 
- सारा चेहरा साफ करने के बाद पानी के साथ मुंह धो लें। 

पैक लगाने से मिलेगा यह फायदा

बेसन-हल्दी वाले पैक को लगाने से चेहरे पर मौजूद बाल हमेशा के लिए तो नहीं हटेंगे, मगर इनकी ग्रोथ धीरे से होनी शुरु होगी। पैक की वजह से चेहरे पर आने वाले बाल हल्के और लाइट रंग के आएंगे, जिससे यह चेहरे पर दिखना बंद हो जाएंगे। जिनके बाल बहुत हार्ड हैं, उनके बाल सॉफ्ट होने में समय लगेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static