Ex-DGP Murder: पत्नी ने गूगल पर की थी मौत की तैयारी, बेटे ने किया खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:31 AM (IST)

 नारी डेस्क: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आते ही पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। यह खौफनाक वारदात बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर पर हुई, जहां उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर पहले उनके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई बार वार कर उनकी हत्या कर दी। अब ओम प्रकाश की दर्दनाक हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में उनकी पत्नी पल्लवी मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आई हैं, और जो बातें सामने आ रही हैं, वो बेहद हैरान करने वाली हैं।

 गूगल सर्च से हत्या की तैयारी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले पल्लवी ने गूगल पर सर्च किया था कि गले की नसों और रक्त वाहिकाओं को काटने से मौत कैसे होती है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये सर्च हत्या से 5 दिन पहले किया था। इससे यह संकेत मिलता है कि यह कोई अचानक हुआ झगड़ा नहीं था, बल्कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।

PunjabKesari

 कैसे हुई हत्या?

रविवार शाम को बेंगलुरु के HSR लेआउट स्थित उनके घर में ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव मिला।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि किसी विवाद के बाद पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, और फिर चाकू से हमला किया। ओम प्रकाश जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन पल्लवी ने कई बार चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

 परिवार का क्या कहना है?

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी मां पिछले एक हफ्ते से उनके पिता को धमकी दे रही थीं, जिस कारण उनके पिता कुछ दिनों से अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। लेकिन दो दिन पहले छोटी बहन कृति उन्हें घर वापस ले आई।

ये भी पढ़ें: पहले फेंकी मिर्च, फिर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार- पूर्व DGP की पत्नी ने की हत्या, बोली...

कार्तिकेश को शक है कि उनकी मां और बहन दोनों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची।

 बेटी कृति की मानसिक जांच

हत्या के तुरंत बाद पल्लवी और बेटी कृति को हिरासत में ले लिया गया। सोमवार को पल्लवी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, कृति को मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए निम्हान्स (NIMHANS) अस्पताल में भर्ती किया गया है।

PunjabKesari

 पल्लवी का बयान: घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी थी

जांच के दौरान जब पुलिस पल्लवी को घटनास्थल पर लेकर गई, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि वो घरेलू हिंसा से परेशान थीं और इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

ये भी पढ़ें: मक्का की ज़मीन से निकला सोने का महासागर, आंकड़े उड़ा देंगे होश!

कौन थे ओम प्रकाश?

ओम प्रकाश 1981 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने कई अहम पदों पर काम किया था। उनका कद कर्नाटक पुलिस महकमे में काफी ऊंचा था और वे एक अनुभवी तथा सम्मानित अधिकारी माने जाते थे।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static