तलाक के बाद भी महीने में दो बार एक्स पति से मिलती है सानिया मिर्जा, शोएब ने बताया- बेटा उन्हें नहीं कहता पापा
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 06:29 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने हाल ही में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह महीने में दो बार दुबई अपने बेटे से मिलने जाते हैं, इस दौरान बाप- बेटा एक दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारते हैं।
दरअसल तलाक के बाद बेटे की कस्टडी सानिया के पास है, लेकिन शोएब और वह को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। अब एक पाकिस्तानी रमज़ान शो में शोएब ने इजहान के साथ अपने रिश्ते को पारंपरिक पिता-पुत्र के रिश्ते से ज्यादा दोस्ती वाला बताया। उन्होंने खुलासा किया कि इज़हान उन्हें प्यार से "भाई" कहकर बुलाता है और वह भी उसी तरह से जवाब देते हैं, जिससे उनका रिश्ता चंचल और घनिष्ठ हो जाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि वह महीने में दो बार दुबई जाने का प्रयास करते हैं, और जब वह वहां होते तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाते हैं।
शोएब का कहना है कि खेल उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के बावजूद, वह अपने बेटे से लगभग रोज़ाना वीडियो कॉल के जरिए जुड़ते हैं, जहां वे रोजमर्रा की बातों से लेकर खेलों के प्रति अपने प्यार तक हर चीज पर चर्चा करते हैं।सानिया से अलग होने के बाद जहां शोएब ने तीसरी शादी कर ली है. वहीं, सानिया बेटे इजहान की परवरिश में बिजी हैं।
परिवार के एक सदस्य के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी खुला के जरिए खत्म हुई, जो एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत एक महिला अपने पति से तलाक लेने की पहल करती है और उसे तलाक दिलवाती है। इस बीच, सानिया मिर्जा पिकलबॉल ओपन 2025 के लिए ग्लोबल स्पोर्ट्स में भागीदार के रूप में शामिल हो गई हैं।