दाद-खुजली को जड़ से मिटाने में काम आएंगे ये असरदार नुस्खे
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 01:36 PM (IST)

पुराने दाद-खुजली का इलाज : दाद-खाज- खुजली स्किन की समस्याएं हैं। इस प्रॉबल्म में त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने होने लगते है।अधिक खारिश होने से इस जगह पर लाल निशान और जलन होने लगती है। दाद की समस्या धीरे-धीर फैलती रहती है। ज्यादातर यह समस्या पैरों, गले, हाथों, चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर होती है, जिसे अधिकतर लोग शर्मिंदगी के कारण छिपाकर इसका इलाज तक नहीं करवाते है। डॉक्टर के पास जाने के बजाएं मार्कीट में मिलने वाली एंटी फंगल क्रीम या उन्य कोई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जो फायदा देने के बजाए समस्या को और बढ़ा देते है। ऐसे में अगर आप डॉक्टर को इस समस्या को बताने से झिझक रहे है तो कुछ घरेलू तरीके अपना सकते है, जिससे आप घर पर ही इसका इलाज कर सकते है। आइए जानते है कैसे। हफ्ते में दाद हो जाएगी ठीक, अपनाएं यह तरीका
खुजली के कारण
रूखी त्वचा
त्वचा पर धूल-मिट्टी पड़ना
मौसम में बदलाव
स्किन इंफैक्शन
ज्यादा समय तक गीला रहना
किसी क्रीम या मेडिसिन का साइड-इफैक्ट खुजली से हैं परेशान तो अपनाएं ये उपाय!
खुजली के लक्षण
त्वचा पर लाल रंग के निशान
छोटे-छोटे दाने निकलना
जलन और ज्यादा खारिश होना
1. खीरे का रस
खीरे के रस से दाद खाज वाली स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे काफी आराम मिलेगा
2. टमाटर का जूस
अगर खुजली ज्यादा हो रही है, जिससे आपको काफी दिक्कत आ रही है तो 1 हफ्ता रोज सुबह-सुबह टमाटर का जूस पीएं।
3. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों कों पानी में उबाल लें। फिर इस पानी से नहाएं। इससे शरीर के कीटाणु दूर होंगे और दाद की खुजली से आराम मिलेगा।