इन गर्मियों ट्राई करें खट्टा मीठा Pineapple Lemonade Drink

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 11:56 AM (IST)

गर्मियों में हर कोई चाहता है कि सुबह शाम बस कुछ न कुछ ठंडा और जायकेदार पीने को मिलता रहना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं अनानास से तैयार होने वाली, खट्टी-मीठी हैल्दी ड्रिंक। जिसे पीकर आप एक दम फ्रैश फील करेंगे। तो चलिए जानते हैं पाइनएप्पल लेमनेड ड्रिंक बनाने की रेसिपी।

सामग्री:

पानी या सोडा - 250 मि.ली
चीनी - 2 से 3 टेबलस्पून
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
अनानास का रस - 2 कप
काला नमक - 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
क्रश्ड आइस - जरुरत अनुसार
अनानास के टुकड़े - 1 टेबलस्पून

PunjabKesari

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले एक जग में थोड़े से पानी में चीनी का घोल तैयार कर लीजिए।
2. चीनी के घुल जाने के बाद उसमें नींबू का रस, काला नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए।
3. अब अनानास का रस और पानी या सोडे को मिला दीजिए।
4. तैयार लेमनेड में पाइनएप्पल के टुकड़े और क्रश्ड आइस डालकर अच्छी तरह से हिला लीजिए।
5. आपका पाइनएप्पल लेमनेड बनकर तैयार है, इसे चिल्ड सर्व कीजिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static