आंखों के आसपास की त्वचा हो रही है ड्राई? आज़माएं ये 5 असरदार घरेलू नुस्खे
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 06:11 PM (IST)
नारी डेस्क : चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं अक्सर महंगे कॉस्मेटिक्स का सहारा लेती हैं, लेकिन जब तक आंखों के आसपास की त्वचा स्वस्थ और मुलायम न हो, तब तक पूरा लुक अधूरा लगता है। कई महिलाओं को आंखों के आसपास रूखापन (ड्राईनेस) की समस्या होती है, जो समय के साथ झुर्रियों, डार्क सर्कल्स और थकी हुई आंखों की वजह बन सकती है। मौसम में बदलाव, प्रदूषण, घंटों स्क्रीन के सामने बैठना, नींद की कमी और बढ़ती उम्र ये सभी आंखों के आसपास की त्वचा को ड्राई बना सकते हैं। ऐसे में महंगी अंडर-आई क्रीम्स की जगह कुछ आसान और नेचुरल घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं।
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
एलोवेरा जेल त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है और ड्राईनेस को दूर करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: सुबह और रात सोने से पहले आंखों के आसपास एलोवेरा जेल से हल्के हाथों से मसाज करें। चाहें तो इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड हो जाती है।

बादाम का तेल (Almond oil)
बादाम का तेल ड्राई त्वचा के लिए रामबाण माना जाता है। यह त्वचा में नमी बनाए रखता है और ढीलेपन को कम करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: रात में सोने से पहले 2–3 बूंद बादाम के तेल से आंखों के आसपास हल्की मसाज करें। इसे रातभर लगा रहने दें।
यें भी पढ़ें : ठंड में हार्ट अटैक आने की 4 बड़ी वजहें, सर्दियों में दिल क्यों हो जाता है कमजोर?
विटामिन E ऑयल (Vitamin E oil)
विटामिन E त्वचा को पोषण देता है और एंटी-एजिंग में मदद करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: विटामिन E कैप्सूल को नारियल तेल में मिलाकर आंखों के आसपास लगाएं। इससे ड्राईनेस कम होती है और डार्क सर्कल्स भी हल्के हो सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली (Petroleum jelly)
आंखों के आसपास की त्वचा कई बार डिहाइड्रेशन के कारण रूखी हो जाती है।
कैसे इस्तेमाल करें: रोज रात को सोने से पहले आंखों के आसपास पेट्रोलियम जेली लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। साथ ही दिनभर पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है।

ग्रीन टी बैग्स (Green tea bags)
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और त्वचा को रिलैक्स करती है।
कैसे इस्तेमाल करें: उपयोग किए हुए ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा करें और 15–20 मिनट तक आंखों पर रखें। इससे ड्राईनेस, सूजन और डार्क सर्कल्स में राहत मिलती है।
यें भी पढ़ें : रोज सुबह पिएं ये पावरफुल हरा जूस, BP से लेकर झुर्रियों तक में दिखेगा असर
लगाने से पहले जरूर पढ़ें
कोई भी नुस्खा लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
सामग्री आंखों के अंदर न जाने दें
अगर एलर्जी या जलन हो, तो तुरंत उपयोग बंद करें
गंभीर समस्या में डॉक्टर की सलाह लें।
अगर आपकी आंखों के आसपास की त्वचा भी ड्राई रहती है, तो इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाएं। सही देखभाल से आंखें न सिर्फ स्वस्थ दिखेंगी, बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी दोगुनी हो जाएगी।

