चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर कंडक्टर ने जो किया वो कैमरे में हो गया कैद

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 04:13 PM (IST)

नारी डेस्क: तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक 30 वर्षीय बस चालक को बस चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। लेकिन कंडक्टर ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया और बस में सवार सभी यात्रियों की जान सुरक्षित रह गई।

घटना कब और कहां हुई

यह घटना शुक्रवार को डिंडीगुल जिले में हुई। बस चालक एम. प्रभु अपनी ड्यूटी पर थे और पलनी से ओड्डनचत्रम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनक्कनपट्टी के पास बस चला रहे थे। अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं बेहोश हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग के मट्टुपाथाई क्षेत्र में धीरे-धीरे चल रही थी, तब कंडक्टर विमलराज ने देखा कि ड्राइवर प्रभु अचानक अपनी सीट से झुके हुए हैं।

फौरन बिना किसी देर किए कंडक्टर ने स्टीयरिंग व्हील संभाला और ब्रेक लगाया। इसके कारण बस धीरे-धीरे रुक गई। हालांकि, अचानक ब्रेक लगने से बस में एक महिला यात्री अपनी सीट से फिसल गई लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

ये भी पढ़े: चमत्कार! 12वीं मंजिल से गिरी महिला, चिल्ला कर पति से कहा-' मैं मरी नहीं, जल्दी एम्बुलेंस बुलाओ'...

पुलिस और एंबुलेंस की प्रतिक्रिया

इसी दौरान एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्रभु के शव को पोस्टमार्टम के लिए पलनी सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अभी वे जांच कर रहे हैं कि क्या प्रभु को पहले से कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या थी जो उनके हार्ट अटैक का कारण बनी।

कंडक्टर की बहादुरी की हो रही है प्रशंसा

इस पूरे मामले में कंडक्टर विमलराज की सूझबूझ और बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है। अगर उन्होंने सही समय पर बस का नियंत्रण नहीं संभाला होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने विमलराज के इस साहसिक फैसले की जमकर सराहना की है। उनकी इस बहादुरी ने कई लोगों की जान बचाई और एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

PunjabKesari

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है कि क्या प्रभु के पास पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी। इसके साथ ही दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static