बसंत पंचमी पर बन रहा है खास संयोग, करें ये काम मां सरस्वती होंगी प्रसन्न
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 05:24 PM (IST)
हिंदू धर्म के मुताबिक, हर साल बसंत पंचमी का माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद मिलता है। इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जा रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 फरवरी को दोपहर 02:41 बजे पंचमी तिथि शुरु हो रही है इसलिए उदया तिथि में अगले दिन 14 फरवरी को ही सरस्वती पूजा की जाएगी। 14 दोपहर 12:10 बजे तक ही पंचमी तिथि है। इसके बाद से षष्ठी तिथि शुरु होगी। ऐसे में इस दौरान रेवती, अश्विनी नक्षत्र और शुभ व शुक्ल योग पड़ रहा है। शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती के जन्म हुआ था ऐसे में इस दिन कुछ काम करना बहुत ही शुभ माने जाते हैं। आइए जानते हैं।
ब्रह्मचर्य का करें पालन
बसंत पंचमी के दिन पितृ तर्पण करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना जरुरी है। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरुरी है। इस दिन बिना स्नान किए बिना भोजन नहीं करना चाहिए।
सुबह उठकर देखें हाथ
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुबह की शुरुआत हथेलियों को देखकर करनी चाहिए। हथेली देखकर मां सरस्वती का ध्यान लगाना चाहिए।
जमीन में गाड़ दें बांसुरी
मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन जिन बच्चों में हकलाने या तुतलाने की समस्या है तो एक बांसुरी के छेद से शहद भरें और मोम से बांसुरी को बंद कर दें। इसके बाद बांसुरी को जमीन में गाढ़ दें। इससे बच्चों को हकलाने की समस्या दूर होगी।
पीले कपड़े पहनें
इस दिन यदि संभव हो तो पीले कपड़े ही पहनें। पीले कपड़ों को बसंत वाले दिन पहनना शुभ माना जाता है।
इस दिन न करें ये काम
. बसंत पंचमी के दिन किसी को भी अपशब्द न बोलें।
. इस दिन अपशब्द और झगड़े से भी बचें।
. बसंत पंचमी के दिन मांस-मदिरा का सेवन भी न करें।
. बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए।