फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक नायाब सितारा: अमिताभ को 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 01:29 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड को उसका पहला 'डॉन' देने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे। 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वो पिछले सात सालों से फेफड़ों की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका नाम पल्मोनरी फाइब्रोसिस है।

 कौन थे चंद्र बरोट?

चंद्र बरोट ने 1978 में अमिताभ बच्चन को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ बनाई थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया। ये फिल्म न सिर्फ हिट रही बल्कि इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए। ‘डॉन’ को बाद में कई बार रीमेक किया गया।

PunjabKesari

 किस बीमारी से जूझ रहे थे?

उनकी पत्नी दीपा बरोट ने बताया कि वे पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे। इसमें फेफड़े फूलने लगते हैं और मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है। उनका इलाज मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में डॉक्टर मनीष शेट्टी की निगरानी में चल रहा था। इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:  फिल्म इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, राकेश रोशन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

 फरहान अख्तर ने जताया शोक

'डॉन' फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने वाले डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी चंद्र बरोट के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा: "यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऑरिजनल 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं।"

PunjabKesari

 'डॉन' का सफर और लेगेसी

1978 में रिलीज़ हुई 'डॉन' ने बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अमिताभ बच्चन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसके बाद शाहरुख खान के साथ डॉन का रीमेक बना और अब डॉन 3 की तैयारी चल रही है, जिसका निर्देशन फिर से फरहान अख्तर कर रहे हैं।

 फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर चंद्र बरोट की अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके काम को याद कर रहे हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static