Vastu Tips: Thursday को करें हल्दी के यह उपाय, नौकरी में आ रही बाधा होगी दूर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 04:58 PM (IST)

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य के जीवन का हिस्सा होते हैं। सुख-समृद्धि और वैभव पाने के लिए हरेक व्यक्ति सारा दिन मेहनत करता है। लेकिन कई बार पूरी लगन और परिश्रम से काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती। इसका एक कारण आप घर में पैदा हो रही नकरात्मक ऊर्जा भी हो सकता है। इस नकरात्मक ऊर्जा से घर को बचाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesari

हल्दी से करें उपाय 

ज्योतिषाशास्त्र के मुताबिक, सप्ताह के हर वार का बहुत ही महत्व बताया गया है। गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का होता है। उन्हें पीली चीजें अर्पित करके जीवन के हर कष्ट से छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी में हर तरह के औषधिगुण पाए जाते हैं। इसका वास्तु शास्त्र में भी बहुत ही महत्व माना जाता है। बताते हैं कि आप गुरुवार को हल्दी से कौन सा उपाय कर सकते हैं....

PunjabKesari

हल्दी मिलाकर करें स्नान

यदि आपको नौकरी में या फिर करियर में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप गुरुवार के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाएं। नहाते समय आप 'ओम् भगवते वासुदेवाय नम:' का जाप करें। इससे आपकी नौकरी में आ रही किसी भी समस्या से छुटकारा मिलेगा 

 घर में करें हल्दी का छिड़काव 

घर में नकरात्मक ऊर्जा होने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपको करियर संबंधी दिक्कते भी आ सकती हैं। इससे बचने के लिए आप घर के प्रत्येक हिस्से में गुरुवार के दिन हल्दी का छिड़काव करें। घर में सकरात्मक ऊर्जा का वास होगा। 

पीले रंग के फल बांटे 

देवतागुरु बृहस्पति को पीला रंग बहुत ही प्रिय होता है। आप वीरवार के दिन आप पीले रंग का फल भगवान विष्णु को भोग लगाकर लोगों में बांटे। साथ ही ओम् भगवते वासुदेवाय नम का जाप करें। 

PunjabKesari

हल्दी का तिलक लगाएं 

यदि आप किसी बहुत ही जरुरी कार्य में सफल होना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन घर से निकलते समय अपने माथे पर हल्दी का टीका लगाएं। आपका कार्य जरुर सफल होगा। 

PunjabKesari

विष्णुसहस्नाम का करें पाठ 

यदि आपको किसी भी प्रकार का कष्ट है तो आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप विष्णुसहस्ननाम का पाठ करें। भक्ति-भाव से इस पाठ को करने से आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर होंगी और  कार्य में भी सफलता मिलेगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static