ड्रायर में न धोएं ये कपड़े वरना हो जाएंगे खराब! (Pix)

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 02:11 PM (IST)

हम अक्सर कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ड्रायिंग मशीन में कपड़े सुखाने से खराब भी हो जाते हैं। कुछ एेसे कपड़े होते हैं जो ड्रायर में नहीं सुखाने चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े खराब न हो तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। आइए जाने इन बातों के बारे में...


1. मशीन में जींस को धोने और सुखाने से उनकी चमक कम हो जाती है। एेसे में जींस को ड्रायिंग मशीन में न डालें।

2. कैशमेयर के कपड़ों को मशीन में ड्रायर करने से फीटिंग खराब हो जाती है। बेहतर है कि इसे आप हाथ से धोएं।

3. मोजे को मशीन में कभी न धोएं। मशीन में धोने से उनकी इलास्टिक ढीली पड़ जाती है। आप चाहें तो मेश बैग का इस्तेमाल कर सकती है। 

4. मशीन में तौलिए को धोने से वो सिकुड़ जाते है और धागे टाइट हो जाते हैं। तौलिए को मशीन में न धोएं।

5. महिलाओं को अपनी ब्रा को मशीन में नहीं धोना चाहिए। मशीन में धोने से उनकी फिटिंग खराब हो जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static