शादी के 1 साल बाद पति से अलग हुईं दीया मिर्जा, कहा- हमेशा दोस्त रहेंगे
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 06:13 PM (IST)
बॉलीवुड में आए दिन रिश्ते जुड़ते और टूटते रहते हैं। एक और कपल ने अलग होने का फैसला लिया है। यह कपिल कोई और नहीं बल्कि दीया मिर्जा और साहिल संघा है। जी हां दीया मिर्जा ने शादी के 11 साल बाद पति से अलग होने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी दिया मिर्जा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

दीया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 11 साल साथ रहने के बाद हमने आपस में यह फैसला लिया है कि हम एक दूसरे से जुदा होंगे। हम एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे और दोनों को आपस में आदर और सम्मान भी देंगे। हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में लेकर जाएगा लेकिन हमने जो रिश्ता शेयर किया है उसके लिए हम हमेशा एक दूसरे के आभारी रहेंगे। हम हमारे परिवार-दोस्तों को उनके प्यार और साथ में मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए थैंक यू कहना चाहेंगे और सब से विनती करते हैं कि हमें हमारा समय दें। हम इस मामले में आगे कुछ और नहीं कहेंगे।
बता दें कि दीया मिर्जा ने 2014 में साहिल के साथ शादी की थी। शादी के 5 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दीया और साहिल बिजनेसपार्टनर है। दोनों के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहे मनमुटाव को माना जा रहा हैं।

