दिव्या दत्ता ने दी थी तनिष्क के एड में आवाज, हटाए जाने पर बोलीं- भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते?
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 04:44 PM (IST)
तनिष्क के एड का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस एड पर एक तरफ जहां लोग अपनी राय रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपना पक्ष रख रहे हैं। एड का इतना विरोध होने के बाद कंपनी ने इस हटा दिया है। लेकिन वहीं इस एड में अपनी आवाज देने वाली दिव्या दत्ता ने एड के हटाए जाने पर बेहद नाराजगी जताई है और एक ट्वीट भी किया है।
दिव्या दत्ता ने दी थी आवाज
Yes it’s my voice. It s sad it’s taken off air. I loved it https://t.co/uWyPzbfHUd
— Divya Dutta (@divyadutta25) October 13, 2020
कंपनी द्वारा जब इस एड को हटा दिया गया तो दिव्या दत्ता ने एक ट्वीट किया और लिखा ,' हां, यह मेरी आवाज है। यह दुखद है कि इसे हटा दिया गया। मुझे पसंद था।' लेकन वहीं दिव्या के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हम आपके खिलाफ नहीं है लेकिन गलत तो गलत है।
क्या हम भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते : दिव्या दत्ता
But sir don’t we all promote brotherhood?? We as India are all about that. That’s our soul sir. Unity in diversity bachpan mein sunte the. Aise to kitne ads hote the. Koi kuch nai kehta tha.. par chalein sabke apne vichar! 🙏🏻🙏🏻
— Divya Dutta (@divyadutta25) October 13, 2020
दिव्या दत्ता ने इस यूजर का जवाब देते हुए कहा,' लेकिन सर क्या हम भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते?? हम सभी लोग भारतीय हैं। यह हमारी आत्मा है। भिन्नता में एकता है, बचपन में सुनते थे। ऐसे तो कितने विज्ञापन होते थे। कोई कुछ नहीं कहता था... पर चलें सबके अपने विचार।'