B'day Special: छोटे रोल से शुरू किया करियर, अपने दम पर बनाई बॉलीवुड में पहचान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:48 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का आज जन्मदिन हैं। दिव्या बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है। उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ। वह 7 साल की थी जब उनके पिता का निधन हो गया। दिव्या की मां नलिनी दत्ता ने उनकी और उनके भाई की परवरिश की।
दिव्या ने पंजाबी विज्ञापनों में मॉडलिंग कर करियर की शुरूआत की। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें छोटे-मोटे ही किरदार मिलें। सलमान खान की फिल्म 'वीरगती' से दिव्या को पहचान मिली। पंजाबी फिल्म 'शहीद-ए-मोहब्बत' में अपने दमदार किरदार से उन्होंने वाहवाही लूटी।
साल 2005 में दिव्या ने लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से शादी की। दिव्या की शादी लंबे समय तक नहीं चली कुछ ही महीने बाद वह अपने पति से अलग हो गई। 2016 में एक सर्जरी के बाद दिव्या की मां की मौत हो गई। मां की मौत के बाद वह डिप्रेशन में चली गई। उन्होंने अपनी मां पर एक किताब भी लिखी 'मी एंड मां'। दिव्या ने इंडस्ट्री के हर बड़े सितारे के साथ काम किया। 100 फिल्में करने के बाद उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला।