Disha Patani का पुराना फोटोशूट देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 03:58 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन): दिशा पटानी को नई जनरेशन की सबसे हॉटेस्ट एक्ट्रैस में से एक माना जाता है। ऑन स्क्रीन धोनी की गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैंलेंडर लॉन्च के लिए अपना हॉट फोटोशूट करवाया था, जिमें वह टॉपलेस दिखाई दे रही थी।
रेड कार्पेट इवेंट्स हो या पार्टीस, 24 साल की यह बॉलीवुड डीवा हर इवेंट्स पर काफी स्टाइलिश और हॉट दिखाई देती है। हालांकि, कुछ साल पहले उनका लुक बिल्कुल वैसा नहीं था। अगर आप दिशा का अब का और पहले का फोटोशूट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि समय के साथ दिशा कैसे चेंज हो गई।
पुराने फोटोशूट को देखकर पहचानना मुश्किल हो जाता है कि वह असल में दिशळ पटानी ही है या कोई और क्योंकि यहां दिशा ने साधारण सी साड़ी सुशोभित ज्वैलरी वियर की हुई है, जिसमें वह काफी क्लासी लुक दे रही है। आइए देखते है दिशी पटानी का बदला लुक।