बेटे का हाथ चुमते दिखी Dipika Kakkar, फैंस को एक बार फिर दिखाई लाडले की झलक
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 06:54 PM (IST)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले ही प्रीमेच्योर डिलीवरी के जरिए अपने बेटे का स्वागत किया है। दीपिका आए दिन अपने व्लॉग के जरिए अपने बेटे से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने लाडले की एक झलक भी अब फैंस को दिखाई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं।
बेटे का हाथ चुमते दिखी दीपिका
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके बेटे को एक्ट्रेस के पति शोएब ने अपनी गोदी में उठाया है और वह उसका हाथ चुम रही हैं। इस तस्वीर से यह साफ पता चल रहा है कि वह अपने बेटे के साथ कितना प्यार करती हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'रुहान, आप सभी का शुक्रिया हमारे बेटे को इतनी सारी दुआएं देने के लिए।'
सेलेब्स ने बरसाया बेटे पर प्यार
दीपिका के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर टीवी इंडस्ट्री के कई सारे सेलेब्स अपना प्यार लुटाते दिख रहे हैं। गौहर खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'दुआएं साथ में हर्ट वाला इमोजी शेयर किया ।'
संभावना सेठ ने कमेंट करते हुए कहा कि - 'भगवान इस पर आशीर्वाद बनाए साथ में हर्ट वाला इमोजी शेयर किया।'
किश्वर मर्चेंट ने कमेंट करते हुए कहा कि - 'स्माइल और हर्ट वाला इमोजी भी शेयर की हैं।'
फैंस के साथ शेयर की दूसरी पोस्ट
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब दीपिका ने अपने फैंस के साथ बेटे रुहान की तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा दीपिका यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं और अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है इसके बाद उन्हें काफी दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था।