दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 का लिवर कैंसर, इमोशनल पोस्ट में मांगी फैंस से दुआ
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 10:52 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लिवर कैंसर की स्टेज 2 का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं।
पेट दर्द से शुरू हुई परेशानी
दीपिका ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था। जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया, तो जांच के बाद पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। आगे की जांच में यह भी साफ हुआ कि यह ट्यूमर कैंसर का स्टेज 2 है।
दीपिका ने शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "जैसा कि आप सभी को पता है, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। पेट दर्द की वजह से अस्पताल जाना पड़ा और वहां पता चला कि मेरे लिवर में ट्यूमर है। बाद में ये मालूम हुआ कि ये ट्यूमर कैंसर का स्टेज 2 है। यह हमारे जीवन का सबसे कठिन समय है।"
नहीं हारी हिम्मत
दीपिका ने अपने फैंस को ये भी बताया कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी पूरी तरह पॉजिटिव हैं और इससे मजबूती के साथ बाहर निकलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा- "मैं हिम्मत नहीं हारूंगी। मेरी पूरी फैमिली मेरे साथ है। और मुझे आप सभी से जो प्यार और दुआएं मिल रही हैं, उससे मैं इस बीमारी से लड़ूंगी और जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। इंशाअल्लाह!"
फैंस और सेलेब्स कर रहे दुआएं
दीपिका की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुआओं और शुभकामनाओं की बौछार कर दी है। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि दीपिका जल्द से जल्द इस बीमारी को मात देकर ठीक हो जाएं।
शोएब इब्राहिम ने पहले दी थी जानकारी
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है और उनके लिवर में ट्यूमर मिला है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही उनकी सर्जरी हो सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सर्जरी कब होगी।