"मैं ऑपरेशन पर जा रहा हूं..." पहले घर पर किया आखिरी कॉल और फिर देश के लिए शहीद हो गए दिनेश शर्मा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:44 AM (IST)

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगगतार गोलाबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे। इस हमले में भारत माता ने अपने एक सपूत को खो दिया है। हरियाणा के लाल दिनेश कुमार शर्मा के शहीद होने की खबर सुन पूरे राज्य में मातम पसर गया।
यह भी पढ़ें: पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज जी के साथ हुआ बड़ा हादसा
हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव निवासी सेना के जवान दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। देश की रक्षा करते हुए वह शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात पुंछ सेक्टर में तैनात लांस नायक दिनेश शर्मा पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी के बाद बम विस्फोट की चपेट में आ गए। इस विस्फोट में उनके साथ ड्यूटी कर रहे पांच अन्य जवान घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Strike से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने
दिनेश के करीबी दोस्त बताया कि ऑपरेशन पर जाने से ठीक पहले रात 10:30 बजे उनकी दिनेश से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि वे ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं। रात करीब 3:00 बजे दिनेश का फिर से कॉल आया, लेकिन प्रदीप वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए। सुबह 7:00 बजे जब उन्होंने वापस कॉल किया, तो दिनेश के साथी ने फोन उठाकर बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में उनका दोस्त शहीद हो गया है।
यह भी पढ़ें:गुरु की नगरी अमृतसर में 5 मिनट में हुए 3 धमाके
वहीं अपने बेटे की शहीदी पर दिनेश के पिता ने कहा- उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि उनके अभी दो बेटों के अलावा शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या भी हैं। उन्हें भी वह देश की सेवा में भेजेंगे। दिनेश शर्मा 12 साल पहले इंडियन आर्मी में भर्ती हुए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए उनकी तैनाती पुंछ सेक्टर में की गई थी। दिनेश सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात सीमा पर सामान्य गश्त के दौरान अचानक बम विस्फोट हुआ। इससे छह जवानों को गंभीर चोटें आईं। इसमें से दिनेश शर्मा शहीद हो गए। उनके गले में गंभीर चोट आई थी।