शादी के बाद मिनी स्कर्ट में नजर आई दिलजीत, लोग बोले- नई नवेली दुल्हन को शोभा नहीं देते ये कपड़े
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 06:07 PM (IST)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जो कभी बिग बॉस फेम शालीन भनोट के साथ तलाक के लिए जानी जाती थी अब वह अपनी दूसरी शादी के लिए जानी जा रही है। जी, हां इन दिनों दलजीत ही दलजीत छाई हुई है। उन्होंने ना सिर्फ दूसरी शादी करने का फैसला लिया बल्कि हर रस्म को निभाया भी उसे खूब एंजॉय भी किया।
टीवी एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया में चर्चा में चल ही रही थी कि इसी बीच उनके एक बेहद ही शानदार फोटो सामने आई है। शादी के बाद दलजीत और उनके पति निखिल हनीमून ट्रिप पर निकल गए हैं, जिसकी पहली झलक उन्होंने शेयर की है। जितना प्यार दलजीत के ब्राइडल लुक को मिला उतनी ही बातें उन्हें अपने लेटेस्ट लुक के लिए सुननी पड़ रही हें।
दरअसल, दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति निखिल और एक शैफ के साथ नजर आ रही हैं। यह फोटोज उनके डिनर डेट की हैं, जिसमें वह पति के बाहों में पोज देती दिखाई दे रही हे। नई नवेली दुल्हन क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में काफी हॉट लग रही है।
हालांकि कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद नहीं आया। यूजर्स का कहना है शादी के बाद दुल्हन को साड़ी या सूट पहनना चाहिए, इस तरह के कपड़े शोभा नहीं दे रहे हैं। वहीं कुछ ने तो कह दिया कि ये किसी छोटी बच्ची की स्कर्ट लग रही है।
कुछ ने तो दलजीत और निखिल की जोड़ी को ही रिजेक्ट कर दिया। इससे पहले कपल के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर का सैटिन गाउन पहने नजर आई थी। इस दौरान वह अपना मंगलसूत्र और चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी।
याद हो कि दलजीत ने अपनी शादी के लिए व्हाइट कलर का लहंगा चूज किया था, जिसे रेड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी और नथ से पूरा किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय