देश का एक और मेडल हुआ पक्का, धाकड़ गर्ल Vinesh Phogat ने रच डाला इतिहास
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 11:08 AM (IST)
पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 हराकर पदक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी। उन्होंने इससे पहले ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
अंतिम चार मैच में लोपेज ने शुरुआती पीरियड में विनेश के पैर पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन उनके अतिरक्षात्मक खेल के कारण भारतीय पहलवान को एक अंक की बढ़त बनाने की मौका मिल गया। शुरुआती पीरियड में बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत की और प्रतिद्वंद्वी पहलवान के दायें पैर पर मजबूत पकड़ के साथ 5-0 की बढ़त बना ली।
क्यूबा की पहलवान ने इसके बाद विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन विनेश के शानदार रक्षण के आगे उनका प्रयास विफल हो गया। अब विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने का मौका होगा। इस स्पर्धा का फाइनल आज खेला जायेगा। वहीं पहलवान विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने अपनी बहू की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भारत के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी।
फोगाट की जीत के बाद हरियाणा के जींद जिले के खेड़ा बख्ता गांव स्थित उसके ससुराल में खुशी का माहौल है। राजपाल राठी ने कहा कि रविवार को विनेश से परिवार के लोगों की फोन पर बात हुई थी और उसने कहा था कि वह स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपना जी-जान लगा देगी। मंगलवार को जब कुश्ती स्पर्धा शुरू हुई तो परिवार के लोग टीवी के सामने बैठ गये जैसे ही अंतिम क्षणों में विनेश ने जीत दर्ज की तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। राठी ने कहा- ‘‘पूरे परिवार को उम्मीद है कि विनेश स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेगी।''