डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी बना रही मास्क

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 02:21 PM (IST)

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए देशवासी अपने-अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जहां लोग घर पर रहकर इस जंग में मदद दे रहे हैं वहीं बिजनेसमैन व एक्टर्स पैसे दान कर रहे हैं। वहीं डिजाइनर रितु कुमार भी कोविड-19 की जंग में अपने तरीके से योगदान दे रही हैं, मास्क बनाकर।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

In response to COVID-19, we are now producing precautionary masks in our Gurgaon production unit. These cotton masks are washable and reusable and have been disseminated to residents of the slums in Haryana. With a total of 1500 masks already delivered, our goal is to boost production so as to finish and hand over 50,000 masks at the earliest.

A post shared by Ritu Kumar (@ritukumarhq) on Apr 14, 2020 at 4:41am PDT

दरअसल, रितु कुमार की कंपनी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ने के लिए नॉन-सर्जिकल मास्क बनाने शुरू कर दिए है। उनका कहना है कि, हमारा लक्ष्य उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि जल्द से जल्द 50,000 मास्क बनाकर लोगों में बांटे जाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

In response to COVID-19, we are now producing precautionary masks in our Gurgaon production unit. These cotton masks are washable and reusable and are being disseminated to residents of the slums in Haryana. With a total of 1500 masks already delivered, our goal is to boost production so as to finish and hand over 50,000 masks at the earliest.

A post shared by Ritu Kumar (@ritukumarhq) on Apr 14, 2020 at 1:09am PDT

उनके कर्मचारी गुड़गांव उत्पादन इकाई में एहतियातन सर्जिकल मास्क बनाने का काम कर रहे हैं, जिन्हें लोगों में बांटा जाएगा। वहीं कुछ मास्क हरियाणा में मलिन बस्तियों के निवासियों में बांटे जा रहे हैं। वह अब तक कुल 1500 मास्क बांट चुकी है। बता दें कि रितु ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static