Delhi Special: घर में ऐसे बनाएं स्ट्रीट फूड स्पेशल राम लड्डू
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 01:33 PM (IST)
दिल्ली के स्ट्रीट फूड की बात हो और मुंह में पानी न आए ऐसा हो नहीं सकता। राजधानी का स्ट्रीट फूड हर किसी को इतना पसंद आता है कि कई लोग वहां जाते ही स्पेशल स्ट्रीट फूड खाने हैं। ऐसे में यदि आप भी दिल्ली के स्ट्रीट फूड के शौकीन है तो आपने राम लड्डू का नाम भी सुना होगा। राम लड्डू मीठा नहीं बल्कि स्वाद में चटपटा होता है। मूली के साथ हरी चटनी में मिलाकर आप इसका स्वाद ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.....
सामग्री
मूंग दाल - 1 कप
चने की दाल - 1/2 कप
हरा धनिया - 3-4 टेबलस्पून
अदरक - 1 इंच (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च - 3 (बारीक कटी हुआ)
तेल - जरुरतअनुसार
नमक - स्वादअनुसार
कद्दूकस मूली - 2-3
धनिया चटनी - 1-2 कटोरी
बनाने की विधि
1. सबसे पहले मूंग दाल को रातभर के लिए भिगोकर रखें।
2. इसके बाद सुबह इसे ब्लेंडर में बारीक पीस लें।
3. पीसी हुई दाल को किसी बर्तन में निकाल लें।
4. अब दाल में नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।
5. इसमें लाल मिर्च, हरी मिर्च, धनिया और हींग डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
6. इसका टेक्सचर दही बड़े की तरह होगा। अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और इसमें तेल डाल दें।
7. तेल जब अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो सामग्री लेकर थोड़ा-थोड़ा मिक्सर हाथ में लगाएं और उसे गोल आकार दें।
8. इसी तरह सामग्री को थोड़ा-थोड़ा करके गोल कर लें।
9. अब इनको गर्म हो चुके तेल की कढ़ाई में डालें।
10. ऐसे ही बाकी राम लड्डू कढ़ाई में डालें और कुरकुरा होने तक भूनें।
11. आपके राम लड्डू बनकर तैयार है।
12. मूली और धनिया की चटनी डालकर सभी को सर्व करें।