दिल्ली लाइव कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी, बेकाबू हुए दर्शकों ने मचाया हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:24 PM (IST)

नारी डेस्क: सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, जब दिल्ली में उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों ने पत्थरबाजी की। यह घटना 23 मार्च, रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के एंगिफेस्ट 2025 इवेंट में हुई, जहां सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे।
सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर और बोतलें
सोनू निगम अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी अचानक दर्शकों के एक बेकाबू समूह ने स्टेज की ओर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इस कारण हंगामा मच गया और सोनू निगम को बीच में ही अपना शो रोकना पड़ा। यह इवेंट लाखों छात्रों की मौजूदगी में हो रहा था, और जैसे ही पत्थरबाजी हुई, सिंगर को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: मेरठ में फिर सामने आया ‘कातिल मुस्कान पार्ट-2- वारदात इतनी डरावनी कि लोग सहमे
सोनू निगम की अपील और शो की वापसी
सोनू निगम ने इस दौरान बेकाबू छात्रों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं यहां आप सभी के लिए अच्छा समय बिताने आया हूं, मैं यह नहीं कह रहा कि आप मस्ती न करें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।" हालांकि, इस पत्थरबाजी के दौरान सोनू निगम की टीम के कुछ सदस्य भी घायल हो गए। लेकिन इसके बावजूद, सोनू निगम ने शांति बनाए रखने की कोशिश की और फिर से अपना शो शुरू कर दिया।
इस घटना के बाद सोनू निगम के फैंस ने भी उनके लिए समर्थन जताया और इस प्रकार के हिंसक व्यवहार की निंदा की।